हर्ष पाटीदार ने ईमानदारी का परिचय देते हुए जगदीश को पर्स वापस लौटया
पंकज बैरागी
सुवासरा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के विधानसभा अध्यक्ष हर्ष पाटीदार ने अपने ईमानदारी का परिचय देते हुए जगदीश पिता नगुलाल को पुलिस थाना स्टाफ के सामने पर्स वापस लौटया।
सुवासरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 की तहसील गुराडिया प्रताप के किसान पुत्र शालाग्राम पाटीदार और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के विधानसभा अध्यक्ष हर्ष पाटीदार ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए, सुवासरा तहसील के धलपत निवासी जगदीश पिता नागुलाल का पर्स जो की मंदसौर रोड रेल्वे ग्रिड के पास गिरने पर हर्ष को मिला। उसने तत्काल सुवासरा थाना पहुंचकर अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए उसे सुवासरा थाने मे जमा कराया। उसमें कोई डॉक्यूमेंट व ₹3200 नगद राशि थी। जगदीश भाई को थाने बुलाकर उनका पर्स सुवासरा थाना स्टाफ के सामने उन्हें सौंप दिया गया। हर्ष के साथ उनके सहयोगी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के नगर अध्यक्ष नरेंद्र वेद भी साथ थे। जिन्होंने पुलिस कांस्टेबल जुझार सिंह के सामने उसे यह पर्स वापस लौटाया। निश्चित तौर पर ऐसे व्यक्ति सदैव आगे बढ़ते हैं।