सामाजिकगरोठमंदसौर जिला
दूधाखेड़ी माताजी में संपन्न होगा मालवी प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन
दूधाखेड़ी माताजी में संपन्न होगा मालवी प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन
खड़ावदा निप्र- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मालवी प्रजापति समाज का पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन महामाया जगदंबा मां दूधाखेड़ी माताजी प्रांगण में सम्पन्न होगा सम्मेलन समिति के अध्यक्ष श्री विनोद प्रजापति खड़ावदा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि आज माता रानी के चरणों मै पेंपलेट अर्पित कर विवाह सम्मेलन का आगाज कर दिया गया है साथ ही सम्मेलन मै वयस्क पितृ हीन कन्या का पंजीयन निःशुल्क रहेगा श्री विनोद जी ने बताया कि उक्त सम्मेलन मै मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के हजारों समाज जन इकट्ठे होकर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान करते है , उन्होंने बताया कि पंचम सामूहिक विवाह को सफल बनाने हेतु गांव गांव जाकर अधिक से अधिक वर वधु को परिणय सूत्र में बांधने का प्रयास करेंगे।