
नीमच। नवागत पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल गुरुवार की सुबह 11:00 बजे के करीब भादवा माता पहुंचे जहां उन्होंने महामाया भादवा माता की विशेष पूजा अर्चना की और महामाया भादवा के दरबार में शीश नवाया और आशीर्वाद लिया है। एसपी अंकित जायसवाल ने मंदिर के संदर्भ में अधिकारियों से जानकारी भी ली है। बता दे की गृह विभाग द्वारा पूर्व में नीमच एसपी अमित तोलानी को जावरा वाहिनी में स्थानांतरित किया था इसके बाद नीमच पुलीस कप्तान का पद खाली था। गृह विभाग ने दूसरे आदेश में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल को नीमच स्थांतरित कर दिया है इसके बाद वह बीती रात्रि में नीमच पहुंचे हैं और गुरुवार की सुबह उन्होंने मालवा की वैष्णो देवी कही जाने वाली भादवा माता के मंदिर में शीश नवाया है। इस दौरान आर आई विक्रम सिंह भदौरिया, सिटी थाने में पदस्थ एएसआई आई के तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मी और मन्दिर समिति के सदस्य मोजूद रहे हैं। जिले से जुड़ी ऐसी ताजा अपडेट पाने के लिए बने रहे हमारे साथ।