नीमच
मुकेश शर्मा बने जोधपुरा ब्राह्मण समाज के मिडिया प्रभारी
मुकेश शर्मा बने जोधपुरा ब्राह्मण समाज के मिडिया प्रभारी
नीमच/मारू औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज समिति जिला नीमच की कार्यकारिणी बैठक जमुनिया बालाजी मंदिर पर सम्पन्न हुई है। जिसमें पत्रकार मुकेश शर्मा को समिति का मिडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि मुकेश शर्मा समिति के मिडिया संबंधी कार्य को देखेगें श्री शर्मा विगत 20 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़े हुए है एवं वर्तमान में सांध्य दैनिक मालवा आज तक पर अपनी सेवा दे रहे है। इसी के साथ नीमच जिला प्रेस क्लब में सह सचिव का दायित्व भी संभाल रहे है। मुकेश शर्मा की नियुक्ति पर इष्ट मित्रों समाज जनों ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। अध्यक्ष संजय शर्मा सहित कार्यकारिणी का आभार माना।