पोरवाल के निवास पर हुआ नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष उदिया व महामंत्री काला का भव्य स्वागत

पोरवाल के निवास पर हुआ नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष उदिया व महामंत्री काला का भव्य स्वागत
नीमच। अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल के निवास स्थान इंदिरा नगर में अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र उदिया राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश काला का साफ़ा बांधकर प्रथम बार नीमच आगमन पर स्वागत सम्मान किया गया ।अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन की पैनल के सभी सम्माननीय उम्मीदवारों के भारी बहुमत से विजय होने पर कार्यकर्ताओं में पर हर्ष है ।
श्री उदिया एवं काला की ऐतिहासिक जीत पर समाज के सभी युवाओं में भारी उत्सव का माहौल है।पूर्व महासभा अध्यक्ष संरक्षक बंशीलाल धनोतिया महासभा अध्यक्ष मुकेश पोरवाल पार्षद सुमित्रा पोरवाल समाजसेवी गौरव पोरवाल ने तिलक लगाकर स्वागत किया।
अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के निवृत्तिमान अध्यक्ष गोविंद डबकरा मुकेश गुप्ता। नाहरगढ़ गणेश बठवाल जिला अध्यक्ष। दिनेश पोरवाल पिपलिया मंडी का भी पुष्प माला पहनकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर समाज के युवा सर्वाधिक संख्या में उपस्थित थे, जितेंद्र फरक्या पवन गुप्ता घाटिया राजेंद्र गुप्ता रामगोपाल पोरवाल टकरावद कमलेश पोरवाल पिंटू पोरवाल समरथ मुजावदिया कचोली धनश्याम धनोतिया सन्तोष उदिया राजेश मुजावदिया सहित अनेक समाज जन उपस्थित थे।