भक्ति/ आस्थानीमचमध्यप्रदेश

चमत्कारी शिव शक्ति धाम पर श्री श्री 1008 कमलनांदगिरीजी महाराज की पांचवी पुण्य स्मरण पर उमडे भक्त,

समाजसेवी अशोक अरोरा ने पूजी चरण पादूका, संतो का भी दिखा जमावड़ा, लेवडा में दिनभर चला कार्यक्रम का दौर
नीमच। श्री शिवशक्ति आश्रम लेवडा के परमाध्यक्ष, वीतरागी संत श्री श्री 1008 श्री कमलनानंद गिरीजी महाराज के पांचवी पुण्य स्मरण पर कई धार्मिक आयोजन आयोजित हुए। श्री शिव शक्ति पीठ आश्रम लेवडा में 27 दिसंबर को सुबह 10ः00 बजे समाधि पर संत श्री श्री 1008 श्री कमलनानंद गिरीजी महाराज जी के भक्त अशोक अरोर गंगानगर और उनके पुत्र आरूल अरोरा व भक्तों द्वारा पूजा अर्चना कर पादुका पूजन किया गया। पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोचार के साथ आचार्य पंडित विक्रम शर्मा द्वारा पूज्य ब्रह्मलीन महंत कमलानंद गिरि को पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लिया गया। सन्त श्री 1008 श्री कमलानंद गिरी जी महाराज की पुण्य तिथि पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम लेवड़ा में स्थित शिव शक्ति आश्रम परिसर में एक भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे हजारो की तादाद में प्रसाद ग्रहण करने भक्तगणों की भीड़ उमड़ी। भंडारे की महाप्रसादी ग्रहण कार्यक्रम शाम तक चलता रहा। सैकडों भक्तों ने महाप्रसादी ग्रहण की। कमलानंद गिरि महाराज की समाधि को गुलाब केवड़ा गेंदा के 5 क्विंटल खुशबूदार रंग-बिरंगे रंग-बिरंगे फूलों की रजत टोकरी से सजाया गया फूलों की गैलरी आकर्षण का केंद्र रही। आचार्य पंडित विक्रम शर्मा ने समाद्वि को प्रणाम करते हुए कहा कि संत कभी मरते नहीं है संत जब शरीर छोड़ता है, तब भजन लेता है श्राद्ध में सन्यासी को कभी नहीं बुलाते हैं साधु चलता फिरता संसार है सन्यासी का पिंडदान किया हुआ होता है साधु अग्नि का गोला होता है दूर से ज्ञान प्राप्त करेंगे तो ऊर्जा की शक्ति मिलेगी कमलानंद गिरि महान संत थे महापुरुष स्वामी जी आनंद में रहने वाले संत थे साधु कभी संग्रह नहीं करता यही साधु का गुण होता है। पुत्र अच्छा कार्य करता है तो परिवार का नाम रोशन होता है विद्यार्थी शिष्य अच्छा कार्य करता है तो गुरु का नाम रोशन होता है जिस परिवार का एक व्यक्ति संत बन जाता है उसके सात पीढ़ियो का कल्याण हो जाता है। सदगुरुदेव की कृपा हो तो कोयले को भी हीरा बना देता है समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर ने कहा कि कमलानंद गुरु जी की तपोभूमि है जो दूसरों के लिए जीता है उसका स्मरण सदैव रहता है ऐसे सतगुरु कम उम्र मे मिले तो सौभाग्य बढ़ जाता है कमलानंद गिरि का स्वभाव कठोर अनुशासन और सरल नारियल की तरह था सांडेश्वर धाम पर गुरु जी सेवा कार्य किए थे बाबा भोलेनाथ की कृपा से अनेक आशीर्वाद मिले क्षेत्रीय भाषा बड़ी मीठी मधुर है यह जीवन का आनंद लेने वाली है क्षेत्र में भक्ति माता है गुरुदेव को बारंबार नमन करते हैं। श्री शिव शक्ति पीठ के महंत कृष्णागिरी जी महाराज, महामंडलेश्वर श्री महामंडलेश्वर, श्रीराम दास महाराज, श्री राम राम सनेही, समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर वाला, शांतिलाल चौहान, सुखानंद पुजारी पवन पाराशर, भगत घीसालाल, श्रीलाल धाकड़, बड़े बालाजी के महंत जानकी दास जी महाराज सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लेकर धर्म लाभ लिया। आपको बता देवें की धर्म के कार्य में हमेशा बढ़चढ़ हिस्सा लेने वाले समाजसेवी अशोक अरोरा द्वारा इस आश्रम परिसर में भी एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। जहां हजारो भक्त अपने भगवान के दशर्न करेंगे। चरण पादुका पुजन पर इस भंडारे में युवा समाजसेवी आरूल अशोक अरोरा, गोपाल गर्ग, हरीश दुआ, पिंकू नागोरी , एडवोकेट मनीष जोशी, संजीव पगारिया, मोनू लोक्स, संजय पावर सहित कई वरिष्ठजन एवं भक्तगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}