मंदसौरमंदसौर जिला

मंदसौर पुलिस ने ट्रक में स्कीम बनाकर ले जाई जा रही अवैध अंग्रजी शराब मय ट्रक किमती 30 लाख रुपये जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

मंदसौर पुलिस ने ट्रक में स्कीम बनाकर ले जाई जा रही अवैध अंग्रजी शराब मय ट्रक किमती 30 लाख रुपये जप्त कर एक आरोपी को किया  गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द के द्वारा निर्देशित किया गया जो दिये गये निर्देशो पर कार्यवाही करते एवं अति. पुलिस अधीक्षक  श्री गौतम सोलंकी एवं  नगर पुलिस अधिक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा श्री वरुण तिवारी थाना प्रभारी थाना नई आबादी के नेतृत्व मे थाना नई आबादी की टीम सउनि सुनीलसिंह तौमर को मिली बडी सफलता।

थाना प्रभारी नई आबादी निरीक्षक वरुण तिवारी के नेतृत्व में थाना नईआबादी के सउनि सुनीलसिंह तौमर को मुखबिर सुचना मिली की एक व्यक्ति नीमच तरफ से एक सफैद/लाल रंग का अशोक लिलेण्ड कम्पनी का ट्रक जिसका नंबर GJ08 AW9137 के अन्दर स्कीम बनाकर भारी मात्री में अवैध शराब लेकर जाने वाला है। प्राप्त मुखबिर सुचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु सउनि सुनीलसिंह तौमर द्वारा पुलिस टीम के साथ नालछामाता फंटा पर नाकांबदी कर कार्यावाही करते हुए मुखबिर सुचना अनुसार एक अशोक लीलेण्ड कम्पनी का ट्रक क्रमांक GJ08 AW9137 जिमसे सुनोयोजित तरीके से ट्रक के पर्श अन्दर स्कीम बनाकर अवैध शराब परिवहन कर ले जाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से अवैध शराब के परिवहन के संबंध में पुछताछ कर शराब के स्त्रोतो के संबंध में पुछताछ की जा रही है।

जप्त सामग्री:-

52 पेटी अवैध अग्रेजी शराब की पेटिया 513 बल्क लीटर किमती 20 लाख रुपये । एक अशोक लीलेण्ड कम्पनी का ट्रक क्रमांक GJ08 AW9137 किमती 30 लाख रुपये ।

गिरफ्तार आरोपीः- कृष्ण पिता मेवाराम शाक्य जाति माली उम्र 37 निवासी मुतना स्वामी नगर फतेहाबाद हरियाणा

पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही में श्री वरुण तिवारी थाना प्रभारी नई आबादी एवं सुनीलसिंह तौमर, प्रआर 194 दशरथ मालवीय, प्रआर 102 जितेन्द्रसिंह, प्रआर 653 गगन राठौर, आर 807 कन्हैयालाल मीणा, आर 514 रामकृष्ण नागदा, आर 199 राहुल यादव, आर 62 संदीप यादव व एफआरवी चालक प्रदीपसिंह सिसौदिया तथा सायबर सैल से प्रआर आशीष बैरागी एवं आर मनीष बघेल का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}