सर्व हिन्दू समाज विवाह सम्मेलन में शुभलग्न वितरित
समिति ने सभी जिम्मेदारियों सौंपी
19 जनवरी को बेहपुर में होगा विवाह सम्मेलन संपन्न
बड़वन- सर्व हिन्दू समाज विवाह सम्मेलन 19 जनवरी 25 रविवार को रोटी राम महराज गोशाला बेहपुर में आयोजित होगा । जिसको लेकर रविवार को गोशाला प्रांगण में वृहद बैठक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष पूनमचंद पाटीदार के नेतृत्व में सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक मांगीलाल राठी , भगतराम पटेल दलौदा ने की ।
रविवार को रोटी राम मराज की गोशाला में आयोजित बैठक में विवाह सम्मेलन में विवाह हेतु पंजीबद्ध वर वधु परिणय हेतु शुभ लग्न का वितरण के साथ समिति के सभी सदस्यों के कार्य विभाजन भी कर दिया गया । बैठक में आसपास के सैकड़ों वरिष्ठ जनो ने भाग लेकर विवाह सम्मेलन बेहतर आयोजित करने के सुझाव दिए । बैठक में जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा जिला पंचायत सदस्य मनोहर ठन्ना ,बसंतीलाल मालवीय , जनपद सदस्य अर्चना टांक उपाध्यक्ष बाबूलाल टांक , सचिव गोविंद राठी , मिडिया प्रभारी रिंकू राठी प्रमुख रूप से मौजूद थे ।