सिन्हा कॉलेज में सेवानिवृत्त पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉo चंद्रशेखर पांडे का आकस्मिक निधन पर शोक सभा
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
मंगलवार को सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष, रसायनशास्त्र विभाग सह पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर चंद्रशेखर पांडे का आकस्मिक निधन दिनांक 5 जनवरी को हो गया है l उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रभारी कक्ष में समय 11:30 बजे पूर्वाह्न एक शोक सभा का आयोजन किया गया l शोक सभा का संचालन डॉक्टर संजीव रंजन सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान विभाग ने किया l अपने संबोधन में कहा कि हमें गहरा दुःख है कि हमारे बीच से एक महान आत्मा का निधन हो गया है। उनकी मृत्यु से हमारे समाज और संगठन को एक अपूरणीय क्षति हुई है। हम उनके परिवार और मित्रों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम उनकी यादों को हमेशा अपने दिल में रखेंगे। उनकी आत्मा को शांति मिले और भगवान उन्हें अपनी श्री चरणों में स्थान दें इन्हीं बातों के साथ हम लोग 2 मिनट का मौन धारण रखेंगे l इसके बाद 2 मिनट का मौन धारण किया गया l इस शोक सभा मे मसउद आलम (विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान), डॉ रमेश सिंह, डॉ रामेश्वर प्रजापति, डॉ रंजन कुमार, डॉ मोहम्मद राशिद, अनिल कुमार यादव, सचिन कुमार, अमित रंजन, बहादुर भीम कुमार सिंह, कौशल किशोर, अमित कुमार सिंह, सुशोभन आनंद, मनोज कुमार सिंह लेखपाल, नीतू सिंह, शशिकांत कुमार, नीरज कुमार, राहुल कुमार सिंह,अभिषेक दुबे, प्रवीण दुबे, पप्पू सिंह, राकेश कुमार, एहसान अख्तर, सुधीर कुमार, महेंद्र भगत, बालमुकुंद झा एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल हुए l