कारा में जाति आधारित भेदभाव का कोई स्थान नहीं सचिव
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुकुल राम द्वारा आज मण्डल कारा का निरीक्षण किया गया। औरंगाबाद मण्डल कारा में निरीक्षण के दौरान सभी वार्डो में जाकर कैदियों से व्यक्तिरूप से सम्पर्क किया गया । सचिव द्वारा मण्डल कारा में निरीक्षण के दौरान प्रत्येक कैदियों से सम्पर्क करने के उपरान्त इस बात की जानकारी मांगी गयी कि जाति आधारित कोई भेदभाव तो नहीं किया जाता है इस पर सचिव को ऐसी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई।
सचिव द्वारा काराधीक्षक, को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा गया कि जाति आधारित भेदभाव से सम्बन्धित कोई शिकायत जेल प्रशासन को प्राप्त होती है तो इसकी सूचना तत्काल जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय को दिया जा एवं सचिव के द्वारा कारा प्रशासन एवं सुरक्षा में तैनात कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया कि कारा परिसर में किसी भी प्रकार की जातिये भेदभाव का कोई स्थान नहीं है और अगर इसकी शिकायत प्राप्त होती है कि कारा प्रशासन के संरक्षण में जातिये भेदभाव किया जाता है तो इसपर गम्भीर परिणाम हो सकती है क्योंकि इसकी निगरानी माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा की जा रही है। सचिव द्वारा यह भी बताया कि उनके द्वारा स्वयं भी इस सम्बन्ध में नियमित अन्तराल के बाद व्यक्ति रूप से प्रत्येक बार्ड के कैदियों से सम्पर्क स्थापित करते हुए इसकी जाॅच-पड़ताल किया जायेगा क्योंकि माननीय सवोच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में कारा में नियमित अन्तराल पर जाॅच किया जाना है।