दतियामध्यप्रदेश

विश्व शांति की कामना: पंडोखर सरकार मंदिर में 10 साल से गूंज रहीं रामायण की चौपाइयां

Wish for world peace: At Pandokhar Sarkar Temple

 

पंकज पाराशर छतरपुर✍️

विश्व में पंडोखर धाम में बना हनुमान मंदिर की महिमा निराली है। दतिया जिले का यह हनुमान मंदिर पंडोखर सरकार वर्षों से आस्था का केंद्र है। हर अमावस्या को पंडोखर सरकार के दरबार में दर्शन करने वाले भक्तों का तांता लगा रहता है, खास बात यह है की रामायण पाठ करने की व्यवस्था का संचालन भी अदभुत है। अलग अलग भजन मंडलिया अपने अपने तयशुदा समय पर यहां पहुंचकर पाठ करती हैं। यह परंपरा वर्षों से इसी तरह अनवरत जारी है। पण्डोखर सरकार हनुमान मंदिर वर्षों से जनता जनार्दन में आस्था का केंद्र है। विदेशी सैलानी पंडोखर सरकार पहुंचकर जन आशीर्वाद लेकर पूजा अर्चना करते हैं l अमावस्या को यहां अलौकिक दृश्य देखते ही बनता है। मंदिर परिसर के चारों तरफ फैली हरियाली मन मोह लेती है। विश्व शांति की कामना एवं गौ वंश रक्षार्थ को लेकर ग्राम पंडोखर धाम में पंडोखर सरकार हनुमान मंदिर पर 25 सितंबर 2014 से लगातार श्री राम चरित मानस की चौपाइयां गूंज रहीं हैं। जानकारी देते हुए संत गुरुशरण पंडोखर महाराज ने बताया कि मंदिर पर एक माह के लिए अखंड रामायण पाठ की शुरुआत की गई थी। लेकिन भक्तों की श्रद्धा व सहयोग से आठ साल से जारी हैं। जो पंडोखर धाम में एक मिसाल बना हुआ है। पवनपुत्र हनुमान भगवान राम के प्रिय भक्त हैं। पण्डोखर सरकार हनुमान मंदिर वर्षों से जनता जनार्दन में आस्था का केंद्र है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}