मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 07 जनवरी 2025 मंगलवार

[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में उद्योगों का तीव्र गति से विकास हो रहा है : मंत्री श्री काश्यप

लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में हुए शामिल

रतलाम 06 जनवरी 2025/ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य कुमार काश्यप ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में उद्योगों का तीव्र गति से विकास किया जा रहा है, इसी श्रृंखला में संभागीय इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित किये जा रहे हैं, जिसके अच्छे परिणाम आ रहे हैं। मंत्री श्री काश्यप इंदौर में लघु उद्योग भारती की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में मंत्री श्री काश्यप द्वारा मालवा प्रांत के 15 जिलों से आए उद्यमियों के साथ संवाद किया एवं विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने उद्यमियों के विभिन्न विषयों का समाधान भी किया गया।

मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि लघु उद्योग भारती उद्यमिता के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है। हमें विश्वास है कि सरकार और संस्था मिलकर आगे और भी अच्छे कार्य करेंगे। अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री प्रकाश चंद, उपाध्यक्ष श्री ताराचंद गोयल, प्रदेश अध्यक्ष राजेश मिश्रा, प्रदेश महामंत्री अरुण सोनी सहित बड़ी संख्या में उद्यमी और मालवा के विभिन्न जिलों से 200 से अधिक उद्यमी उपस्थिति रहे।

================

आगामी गणतंत्र दिवस आयोजन के लिए कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को दायित्व सौंपे

रतलाम 06 जनवरी 2025/ आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम तैयारी के लिए सोमवार को बैठक आयोजित हुई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित उक्त बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंप कर समय सीमा में कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम पोलोग्राउंड नेहरू स्टेडियम पर आयोजित होगा। इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानियों को उनके निवास पर जाकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग अधिकारियों को दायित्व सौंपा जाएगा। कलेक्टर ने परेड रिहर्सल, विद्युत सुरक्षा, साफ सफाई आदि के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया। गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों पर आधारित झांकियां प्रदर्शित की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि झांकियों की थीम का पूर्व से अनुमोदन प्राप्त करें।

कलेक्टर द्वारा गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सांस्कृतिक आयोजन गरिमामय रूप से हो, गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यालय में ध्वजारोहण के संबंध में भी कलेक्टर द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

==============

जिले के शासकीय भवन सौर ऊर्जा से रोशन होंगे

रतलाम 06 जनवरी 2025/ रतलाम जिले के शासकीय कार्यालय भवन सौर ऊर्जा से रोशन होंगे, इसके लिए कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा सोमवार को बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ऊर्जा विकास निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है। सरकारी कार्यालय जिनके भवन शासकीय है उनकी छत पर सोलर प्लेट तथा उपकरण स्थापित किए जाएंगे।

बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम की योजना अनुसार अपने शासकीय भवन पर सौर ऊर्जा से रोशनी हेतु प्रस्ताव भेजें। इसके लिए ऊर्जा विकास निगम की मेल आईडी पर अधिकारी द्वारा निर्धारित फॉर्मेट की पूर्ति कर मेल किया जाएगा। ऊर्जा विकास निगम के अधिकारी श्री संतोष तंवर द्वारा निगम की योजना की जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री बाथम ने जनजातिय कार्य विभाग के समस्त छात्रावासों की छतों पर सोलर उपकरण लगवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिले के सभी शासकीय स्कूल भवनों पर भी सौर ऊर्जा से बिजली प्राप्त करने की योजना बनाई गई है, इसके लिए कंपनी के वेंडर द्वारा कार्यालयों की छतों पर सोलर उपकरण स्थापित किए जाएंगे, इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। कार्यालयों द्वारा विद्युत बिल का भुगतान कंपनी के वेंडर को किया जाएगा। स्थापना के पश्चात मरम्मत देखने का कार्य भी वेंडर द्वारा ही किया जाएगा। सौर ऊर्जा से बिजली बिल भी प्रति यूनिट 3 रुपए से 4 रुपए रहेगा।

==============

दो दिवसीय अग्निवीर वायु भर्ती ड्राइव का आयोजन 9 जनवरी से

रतलाम 06 जनवरी 2025/ अग्निवीर वायु की भतीं की दो दिवसीय पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन 9 एवं 10 जनवरी को रतलाम जिले में भोपाल की एयर फोर्स टीम द्वारा किया जाएगा। पब्लिसिटी ड्राइव में महाविद्यालय, पालिटेक्निक महाविद्यालय, आईटीआई के छात्रों को सम्मिलित किया जाना है, एनसीसी के छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता के आधार पर सम्मिलित किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि 9 जनवरी को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतलाम में प्रातः 11 बजे से, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में दोपहर 1 बजे से तथा शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय में दोपहर 3 बजे से ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। 10 जनवरी को शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय जावरा में प्रातः 11 बजे से तथा शासकीय महाविद्यालय सैलाना में दोपहर 3 बजे से ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। अन्य पात्र आवेदक जो इस ड्राईव में भाग लेना चाहते हैं वे उपरोक्त जगहों पर सम्मिलित हो सकते हैं।

===========

जनसंवाद में विकसित मध्यप्रदेश 2047 विजन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए

रतलाम 06 जनवरी 2025/ शासन के निर्देशानुसार विकसित मध्यप्रदेश 2047 विजन डाक्यूमेंट तैयार करने के लिए जनसंवाद का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। सोमवार को कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में आयोजित जनसंवाद में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, संगठनों, उद्योगपतियों, कृषको, विद्यार्थियों, आम नागरिकों द्वारा विजन 2047 के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए। इस जनसंवाद के आधार पर जिले का प्रतिवेदन शासन को भेजा जाएगा।

जनसंवाद में कलेक्टर श्री बाथम ने कहा कि आगामी 2047 में हमारा देश कैसा हो, इसके लिए सभी वर्गों से सुझाव प्राप्त किए जा रहे हैं जिनके आधार पर शासन द्वारा कार्य किया जाएगा। जिला योजना अधिकारी श्री बी.के. पाटीदार द्वारा विकसित मध्यप्रदेश 2047 विजन का डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए प्रस्तावना से अवगत कराया गया। जनसंवाद में 24 घंटे बिजली की सुनिश्चितता, स्किल्ड युवाओं को उद्योगों में रोजगार, आसान ऋण सुविधा, ट्रांसपोर्ट की बेहतर सुविधा, आयात निर्यात केन्द्रों की सुलभता, स्थानीय स्तरों पर खाद्य सामग्री गुणवत्ता हेतु टेस्टिंग लैब उपलब्धता, स्थानीय स्तर पर ही कृषि उपज प्रोसेसिंग यूनिटों की स्थापना, युवाओं को भी स्थानीय स्तर पर रोजगार, छोटे उद्यमियोंं को उनकी क्षमता के अनुसार क्रय करने के लिए छोटे प्लाटों की उपलब्धता, कम बिजली दरें, रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन, भूमि अधिग्रहण संबंधी पारदर्शिता, 24 घंटे फ्री इंटरनेट डाटा, जैविक उत्पादों के लिए पृथक से मंडी स्थापना, महिला सुरक्षा आत्मरक्षा प्रशिक्षण, भूजल रिचार्ज अनिवार्यता, व्यापक वृक्षारोपण, आत्मनिर्भर गौशाला, जैविक उत्पादों के पंजीयन का सरलीकरण आदि के संबंध में सुझाव प्रस्तुत किए गए।

उपस्थित निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने महिलाओं के लिए विशेष रूप से स्पोर्ट्स कंपलेक्स की उपलब्धता, पृथक से महिला बाजार, संस्कृत कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज, रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए अपने सुझाव दिए। जनपद पंचायत सैलाना अध्यक्ष सुश्री कैलाशी चारेल ने पेयजल पर सुझाव प्रस्तुत किया। उनके अलावा जिला पंचायत सदस्य श्री डी.पी. धाकड़ ने कृषि एवं किसानों पर अपना सुझाव प्रस्तुत किया। इसके अलावा श्री शंभूलाल चंद्रवंशी, श्री वरुण पोरवाल, श्री चंद्रप्रकाश आवतानी, श्री आशीष पालीवाल, श्री रत्नेश विजयवर्गीय, कृषक श्री दिलीप पाटीदार आदि ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। श्री राकेश पोरवाल ने 24 घंटे फ्री इंटरनेट सुविधा, श्री राज लुनिया ने भूजल स्तर में वृद्धि हेतु भूजल रिचार्ज की अनिवार्यता तथा कक्षा आठवीं के छात्र विदित पोरवाल ने माध्यमिक स्तर की कक्षाओं से ही बिजनेस मैनेजमेंट तथा एंटरप्रेन्योर्स कोर्स उपलब्ध करवाने का सुझाव प्रस्तुत किया।

=============

सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का निराकरण गंभीरता से करें

कलेक्टर श्री बाथम ने बैठक में दिये निर्देश

रतलाम 06 जनवरी 2025/ सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतो का निराकरण गंभीरता से करें, समय सीमा में कार्य के लिए सक्रियता बरती जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने अधिकारियों को समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव. लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अनुराग सिंह. निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर ने बैठक में बताया कि राज्य शासन के निर्देश अनुसार सीएम हेल्पलाइन में भोपाल स्तर से किसी भी शिकायत के बारे में रैंडमली फोनकॉल किसी भी अधिकारी को आ सकता है। जिन विभागों की ज्यादा शिकायते लंबित है उनमें राजस्व विभाग, नगरीय विकास एवं आवास लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, गृह, ऊर्जा, श्रम तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग सम्मिलित है। वित्त विभाग, शिक्षा तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की भी ज्यादा शिकायते लंबित है। उपरोक्त सभी विभागों को कलेक्टर द्वारा तीव्र गति से निपटारा करने के निर्देश दिए गए ।

वित्त विभाग की 92 शिकायतों को देखते हुए कलेक्टर द्वारा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री मीणा को निर्देशित किया गया कि वह प्रत्येक बैंक शाखा प्रबंधक से चर्चा करके शिकायतों का निपटारा करवाएं। मेडिकल कॉलेज की भी 24 शिकायतें 500 दिनों से ज्यादा लंबित है। कलेक्टर श्री बाथम ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निपटारे की समीक्षा इस सप्ताह में पुनः विशेष रूप से आगामी शुक्रवार शाम की जाएगी।

===============

शासकीय कर्मचारी पोर्टल पर अपना समग्र आईडी अपडेट करें अन्यथा जनवरी का वेतन नहीं मिलेगा

रतलाम 06 जनवरी 2025/ मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग के निर्देशानुसार सभी नियमित शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों का आईएफएमआईएस पोर्टल पर समग्र आईडी अपडेट किया जा रहा है। जिला कोषालय अधिकारी श्री रमेश मौर्य ने बताया कि सभी शासकीय कर्मी पोर्टल पर अपना समग्र आईडी समय सीमा में अपडेट कर लेवे जिससे आगामी वेतन आहरण आधार बेस्ड भुगतान प्रणाली से हो सके। कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने निर्देशित किया है कि अपडेट नहीं करने पर जारी माह जनवरी का वेतन आहरण नहीं किया जाएगा।

सभी शासकीय सेवक अपना समग्र आईडी आईएफएमआईएस पोर्टल पर एंप्लोई सेल्फ सर्विस प्रोफाइल के माध्यम से अपनी समग्र आईडी प्रविष्टि कर सत्यापित करें। पोर्टल में समग्र आईडी की प्रविष्टि से पूर्व शासकीय सेवक अपनी समग्र आईडी का पंजीयन कर समग्र पोर्टल के माध्यम से अपने आधार से लिंक करवाएं। जिस बैंक खाते में वेतन आहरण होता है उसे खाते को आधार से लिंक करवाएं ताकि वेतन आहरण में कोई समस्या नहीं आए।

==============

मुख्यमंत्री कन्या निकाह/ विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह आयोजनों की जिले में तिथियां निर्धारित

रतलाम 06 जनवरी 2025/ जिले में मुख्यमंत्री कन्या निकाह/ विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह आयोजनों की स्थानवार तिथियां निर्धारित की गई है। कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह आयोजनों की तैयारियां समय सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जनपदों तथा निकायों के अधिकारियों को जारी किए हैं।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले की जनपद पंचायत जावरा, पिपलोदा एवं नगर परिषद पिपलोदा में 2 फरवरी को सामूहिक विवाह आयोजन होगा, इसके पश्चात 7 फरवरी को जनपद पंचायत बाजना में, 13 फरवरी को जनपद पंचायत रतलाम में, 19 फरवरी को नगर निगम रतलाम तथा नगर पालिका जावरा एवं 30 अप्रैल को जनपद पंचायत आलोट तथा नगर परिषद ताल में सामूहिक विवाह आयोजन होगा।।

===================

युवा दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन

कलेक्टर द्वारा आयोजन के संबंध में बैठक लेकर रूपरेखा तैयार की गई

रतलाम 06 जनवरी 2025/ स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में युवा दिवस पर आगामी 12 जनवरी को रतलाम जिले में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन होगा। सोमवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा सूर्य नमस्कार आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी बैठक में मौजूद थे।

कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन शासन की दिशा निर्देश अनुसार रतलाम जिले में गरिमामयी ढंग से आयोजित किया जाना है। आयोजन की रूपरेखा को गंभीरता से लेकर कार्य किया जाए। युवा दिवस पर 12 जनवरी को जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालय में शैक्षणिक संस्थान और पंचायत, आश्रम, शालाओं आदि स्थानों पर प्रातः 9:00 बजे से प्रातः 10:30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन एक साथ एक संकेत पर किया जाएगा। आयोजन में कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थी तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थी शामिल होंगे।

आयोजन के दौरान राष्ट्र गीत तथा मध्यप्रदेश गान होगा। रेडियो के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश प्रसारित किया जाएगा। कलेक्टर श्री बाथम ने निर्देश दिए कि जिले के सभी एसडीएम शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार अपने क्षेत्र में आयोजन करवाएं। बताया गया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम रतलाम के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागोद रोड पर आयोजित होगा। जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम आयोजन के लिए प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठन, आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। सामूहिक सूर्य नमस्कार में प्रार्थना, मुद्रा, पाद हस्तासन, अश्व संचालनासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन किए जाएंगे।

===========

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 07 जनवरी को आयोजित होने वाले शिविर

रतलाम 06 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 07 जनवरी को जिले के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाकर हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत 07 जनवरी को जिन स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएँगे उनमें जनपद पंचायत आलोट के गुलबालोद ग्राम पंचायत भवन, पाटन पंचायत भवन तथा पंथ पिपलौदा ग्राम पंचायत भवन शामिल हैं। जनपद पंचायत रतलाम में सिनोद पंचायत भवन, धोलका ग्राम पंचायत भवन, रुघनाथगढ ग्राम पंचायत भवन तथा उसरगार ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

===============

भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिकों हेतु ई-स्कूटर अनुदान योजना

रतलाम 06 जनवरी 2025/ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिकों हेतु ई-स्कूटर अनुदान योजना प्रारम्भ की गई है। योजना अन्तर्गत पंजीकृत श्रमिकों के आवागमन हेतु ई-स्कूटर क्रय करने पर ई-स्कूटर के मूल्य की 50 प्रतिशत राशि (अधिकतम 40 हजार रुपए) अनुदान राशि के रुप में प्रदाय की जाएगी। हितग्राहियों द्वारा मण्डल के पोर्टल पर अनुदान हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय श्रम पदाधिकारी रतलाम में सम्पर्क किया जा सकता है।

==============

पी.एम.श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 जनवरी को

रतलाम 06 जनवरी 2025/ जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा जिले के निम्न उपखण्डों रतलाम, सैलाना तथा पिपलौदा) में निर्धारित 12 परीक्षा केन्द्रों पर 18 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 3005 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। चयन परीक्षा के संचालन हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक तथा केन्द्र स्तरीय पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है। प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के बिना किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की अधिकारिक वेबसाइट www.navodayagov.in से डाउ नलोड किए जा सकते हैं।

============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}