समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 07 जनवरी 2025 मंगलवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
पं. रामनारायण शर्मा की पुण्य स्मृति में श्री बड़े बालाजी मंदिर पर रामरसोड़े का शुभारंभ आज
5 वर्ष तक जरूरतमंदों को मिलेगा निःशुल्क भोजन
उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि स्व. श्री पं. रामनारायण शर्मा की पुण्य स्मृति श्री बड़े बालाजी मंदिर समिति द्वारा 5 वर्ष तक प्रतिदिन प्रातः 11 से दोप. 1 बजे जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन का वितरण किया जाएगा। जिसका शुभारंभ आज होगा।
मंदिर समिति के सदस्यगण विनय दुबेला, नरेश चंदवानी, दिनेश जोशी (ऊँ शांति), अनिल कियावत, चौथमल शर्मा, सज्जनलाल खमेसरा, नारायण पालीवाल, अनिल सुराह, महेन्द्रसिंह सिसौदिया, हेमन्त सुरा, शिवशंकर सौलंकी, कपिल सौलंकी, राजाराम तंवर, जीवनलाल गोसर, वरदीचंद कुमावत, मुन्ना बेटरी, विनोद रूनवाल आदि ने सभी बालाजी भक्तों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।
==========
मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई सुवासरा में आयोजित होगी
मंदसौर 6 जनवरी 24/ मंगलवार 7 जनवरी को जिला स्तरीय जनसुनवाई सुवासरा तहसील कार्यालय में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग आम जनों की समस्याओं को सुनेगी तथा निराकरण करेगी।
==================
अग्निवीर वायु हेतु पब्लिसिटी ड्राइव के आयोजन हुआ
मंदसौर 6 जनवरी 25/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि इण्डियन एयर फोर्स भोपाल की टीम द्वारा जिले में ‘’अग्निवीर वायु’’ की भर्ती की प्रक्रिया, मापदण्ड एवं अन्य जानकारी का पब्लिसिटी ड्राईव का आयोजन किया गया। केन्द्रीय विद्यालय, रेवास देवड़ा रोड़ एवं लाल बहादुर शास्त्री शासकीय एक्सीलेन्स क्र. 1 मंदसौर में पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 500 विद्यार्थियों को ’अग्निवीर वायु’’ की भर्ती की प्रक्रिया, मापदण्ड एवं अन्य जानकारी एयर फोर्स के कमांडरों द्वारा दी गई।
==============
सभी नगर परिषद सीएम हेल्पलाइन शिकायतो निराकरण के लिए वार्ड वाइज कैंप लगाए : कलेक्टर
साप्ताहिक अंतर विभागीय समस्या बैठक संपन्न
मंदसौर 6 जनवरी 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी नगर परिषदों को निर्देश देते हुए कहा कि, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण के लिए वार्डों में शिविर लगाए। इसके साथ ही शिविर के संबंध में आम नागरिकों को सूचित भी करें। जिससे तुरंत शिकायतों का समाधान हो सके। शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण समाधान भी करें। सहकारिता विभाग गेहूं उपार्जन पंजीयन के लिए आवश्यक तैयारियां समय पहले पूर्ण करें। खनिज विभाग नियमित कार्यवाही करें। साथ ही ब्रिज विभाग ब्रिज निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सहित जिलाधिकारी मौजूद थे।
=============
जल जिवन मिशन के प्रचार रथ को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मंदसौर 6 जनवरी 24/ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार द्वारा गांधी सागर 1 समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत जल जीवन मिशन के प्रचार प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह प्रचार रथ योजना में सम्मिलित प्रत्येक ग्राम में भ्रमण कर ग्रामवासियों में जल जीवन मिशन में बारे में जानकारी का प्रचार-प्रसार करेगा l
============
सीपीसीटी परीक्षा 11 और 12 जनवरी को आयोजित होगी
मंदसौर 6 जनवरी 24/ मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीएसईडीसी) से प्राप्त जानकारी अनुसार 29, 30 नवंबर और 1 दिसम्बर 2024 को तकनीकी कारणों से रद्द की गई सीपीसीटी (कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट) परीक्षा आगामी 11 और 12 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा में केवल वही परीक्षार्थी शामिल हो सकते है जिन्होंने दिनांक 29, 30 नवंबर और 1 दिसम्बर की परीक्षा के लिए पूर्व में आवेदन किया था। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र सीपीसीटी पोर्टल (www.cpct.mp.gov.in) से डाउनलोड कर सकते हैं ।
================
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित होगी
मंदसौर 6 जनवरी 2025/ नवोदय विद्यालय के प्रचार्य के द्वारा बताया गया की जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2025 कक्षा 6वीं की 18 जनवरी 2025 को होगी। परीक्षा जिले के 11 विद्यालय में परीक्षा केन्द्र पर समय प्रात: 11 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी। यह परीक्षा मन्दसौर में लाल बहादूर शास्त्री उत्कृष्ट उ.मा.वि., महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उ.मा.वि. और सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय उ.मा.वि. क्र.-2, सीतामऊ में श्री राम उत्कृष्ट उ.मा.वि., सीतामऊ पब्लिक उ.मा.वि.और शा0 कन्या सरस कुवर उ.मा.वि. मल्हारगढ़ में शा0 कन्या उ.मा.वि. और शासकीय बालक पिपल्या स्टेशन उ.मा.वि., गरोठ में शासकीय कन्या उ.मा.वि. और मॉडल उ.मा.वि., भानपुरा में मॉडल उ.मा.वि. इन केन्द्रों पर आयोजित होगी ।
===============