मंदसौरमंदसौर जिला

हमें आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक स्वावलंबन की आवश्यकता है


स्वदेशी जागरण मंच ने राष्ट्रऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी की जन्म जयंती स्वदेशी स्वावलंबन दिवस के रूप में मनाई
 मन्दसौर। स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के तत्वावधान में राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगडी की जन्म जयंती को पूरे देश में स्वदेशी स्वावलम्बन दिवस के रूप में आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम दिल्ली स्थित कार्यालय पर आयोजित हुआ जिसको देश के 500 जिलों में कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। जिसका सीधा प्रसारण मंदसौर में किया गया जिसमें स्वदेदीश जागरण मंच मंदसौर इकाई के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से देखकर राष्ट्र ऋषि श्री ठंेगड़ी को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीं श्री रविशंकर, मुख्य वक्ता के रूप में वी. भागैय्या, (अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) उपस्थित हुए। अध्यक्षता देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज, हरिद्वार के उपकुलपति डॉ चिन्मय पंड्या ने की।
इसके अतिरिक्त डॉ भगवती प्रकाश शर्मा, राष्ट्रीय समन्वयक, स्वावलंबी भारत अभियान, श्री कश्मीरी लाल राष्ट्रीय संगठक, स्वदेशी जागरण मंच, श्री आर सुन्दरम ,राष्ट्रीय संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच, श्री सतीश कुमार राष्ट्रीय सह संगठक भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए स्वावलंबी भारत अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ भगवती प्रकाश शर्मा ने राष्ट्रऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने कहा कि हमें आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक स्वावलंबन की आवश्यकता है। हमारी श्रेष्ठ परम्पराएं विश्व का मार्गदर्शन करती हैं। हमें अपनी संस्कृति पर स्वाभिमान होना चाहिए।यह देश ऋषि, कृषि का देश है। यहां सभी के कल्याण की कामना की जाती है।हमें अपने मूल को पहचान कर स्वावलंबी बनना है। देश के अलग-अलग स्थानों की अपनी विशेषता है। हमें स्थानीय उत्पादों को बढावा देना है। सरकार ने भी इस दिशा में कुछ ठोस कदम उठाए हैं। स्वदेशी जागरण मंच ने इस क्षेत्र में बहुत काम किया है। हमें स्वदेशी आंदोलन को और तीव्र करना चाहिए।
राष्ट्रीय संयोजक श्री आर  सुन्दरम ने कहा कि हमारी अधिक जनसंख्या हमारे लिए बोझ नहीं बल्कि हमारे लिए एक ताकत है। स्वदेशी के अतिरिक्त हमारा दूसरा विचार है विकेंद्रीकरण।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वी भगैया ने दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ठेंगड़ी एक बहुआयामी व्यक्तित्व व अजातशत्रु थे। सबको साथ लेकर चलने का उनका व्यवहार रहा। अनेकों विरोधी विचार के लोग भी उनका पूरा सम्मान करते थे। स्वर्गीय जगजीवन राम ने दत्तोपंत के बारे मे कहा ठेंगडी के द्वारा कही बात की सत्यता को जाँचने की आवश्यकता नहीं है। सनातन का विचार बढ़ता गया, वामपंथी विचार मरता गया। ठेंगड़ी ने कहा था किस वजह से जागरण मंच किसी राजनीतिक दल का घटक नहीं हैंप् किसी भी सरकार के प्रति हमारा व्यवहार उनके व्यवहार के अनुसार होगा। ठेंगडी ने कहा था की श्रेष्ठ को कष्ट उठाना चाहिए ताकि अन्य को भी समृद्ध किया जा सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर चिन्मय पंड्या ने इस दिन को बहुत पवित्र बताया। यह स्वदेशी और स्वावलंबन का विचार भारत के भविष्य को श्रेष्ठ बनाने में सक्षम होगा। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के प्रसंग की चर्चा करते हुए बताया कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां बिना किसी धार्मिक मान्यता के दया, करूणा, सद्भाव, सभी के कल्याण की कामना की जाती है। हमारा गौरव
स्वस्थ, स्वच्छ , शिक्षित, संस्कारित, स्वावलंबी समाज बनाना है। वही टिकाऊ होगा, बिकाऊ नहीं होगा। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचार को दोहराते हुए कहा की भारत की देवी भारत माता है। अतः हम भारत माता की जय ही बोलेंगे।
राष्ट्रीय संगठक श्री कश्मीरी लाल ने सभी वक्ताओं और श्रोताओं का धन्यवाद किया। हर घर स्वदेशी- हर युवा उद्यमी के उद्घोष को सारांश के रूप में प्रस्तुत किया। मंच संचालन स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय विचार विभाग प्रमुख डॉक्टर राजीव कुमार ने किया।
मंदसौर में आयोजित कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच विभाग विस्तारक दिलीप व्यास, जिला संयोजक अंकुश पालीवाल, जिला सहसंयोजक दिलीप चौधरी, महेंद्र सिंह राजावत, जिला संपर्क प्रमुख हेमंत नामदेव, तहसील संयोजक अभिजीत सिंह मंडलोई, तहसील संपर्क प्रमुख देवेंद्र भारती, नगर संयोजक कनिष्क शर्मा, नगर प्रचार प्रमुख उदित जैन, राजेश चौहान, अंकित कोठारी रविंद्र सिंह जादौन, सतीश बैरागी, राजेश दवे, अशोक सोनी, किशन पांडे, कोचिंग के संचालक राजेश शुक्ला भी उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}