सीतामऊ स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का बेलारी इलेवन 5 विकेट से विजेता बनी उपविजेता सीतामऊ SSC इलेवन रही

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
खेलो के माध्यम से खिलाड़ियों का शारीरिक मानसिक विकास होता है – विधायक श्री डंग
छोटिकाशी – सीतामऊ स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित 5 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट स्वर्गीय श्री मनीष कोठारी की स्मृति में श्री राम विद्यालय मैदान पर आयोजित भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बेलारी इलेवन बनी उपविजेता सीतामऊ SSC इलेवन रही, समापन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में विधायक श्री हरदीप सिंह डग, नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय पाटीदार,उपाध्यक्ष सुमित रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद बामनिया, जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्रसिंह कोटड़ामाता, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद व्यास,गोशाला अध्यक्ष संजय जाट, VHP जिला समरसता सयोजक रामलाल जाट, बजरंगदल जिला संयोजक अनिल धनगर, नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा,जनपद सभापति कन्हैयालाल राठौर, एसडीओपी दिनेश प्रजापति,मुकेश चोरड़िया, विजय गिरोठिया,गोपाल जाट, सचिन जैन, निलेश भार्गव, मोनू राजपूत, इत्यादि अतिथिगण उपस्थित रहे, नगर परिषद अध्यक्ष मनोज जी शुक्ला ने संबोधित करते हुवे कहा कि सीतामऊ में खेल आयोजन को लेकर दर्शकों में अपार उत्साह नजर आता है खेलों के माध्यम से क्षेत्र के युवा प्रतिभा खिलाड़ी प्रदेश एवं बड़े खेल आयोजनों में क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं हार जीत खेल का हिस्सा होता है,विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ी को बधाई शुभकामनाएं दी गई, उपस्थित अतिथियों द्वारा भी संबोधित किया गया, फाइनल मैच बेलारी ओर सीतामऊ ssc के बीच हुआ, सीतामऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे निर्धारित 10 ओवर में 91 रन बनाए जवाब में बेलारी ने 5 विकेट शेष रहते, फाइनल रोमांचक मुकाबला जीत लिया,पुरस्कार में मेन ऑफ द टूर्नामेंट आजम बेलारी, बेस्ट फील्डर संजय चौहान, बेस्ट गेंदबाज विरु चावड़ा, कार्यकम समापन मंच का संचालन अभिनन्दन खेल क्लब संयोजक विवेक सोनगरा द्वारा किया एवं टूनामेंट का कार्यक्रम का आभार प्रशांत चतुर्वेदी ने व्यक्त किया खेल सीतामऊ श्री राम विद्यालय मैदान मैदान पर हजारों की संख्या में दर्शकों में अपार उत्साह नजर आया एवं खेल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुवे नजर आए।