मंदसौरमंदसौर जिला
ख़खरई में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में थड़ोद ने फायनल जीता

समाजसेवी श्री कृष्णपालसिंह शक्तावत (मूंदेडी) की तरफ से दिया 11000/- का प्रथम पुरस्कार
तुरकिया (पप्पु सोलंकी) ख़खरई में देवड़ा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री कृष्णपालसिंह शक्तावत (मूंदेडी), पहला पुरस्कार 11000/- विशेष अतिथि संदीपसिंह राठौड़ विशेष आमंत्रित सदस्य, सरपंच भरत पाटीदार द्वारा द्वितीय पुरस्कार 5500/-, राजेंद्रसिंह सोनी के अतिथि में संपन्न हुआ।
टूर्नामेंट में थड़ोद ने ख़खरई को हराकर फाइनल मैच जीता। विजेता टीम थड़ोद के कप्तान को 11000/ नगद एवं ट्राफी तथा उपविजेता टीम ख़खरई के कप्तान को 5500/- नगद व ट्राफी तथा थड़ोद के खिलाड़ी राहुलसिंह ने अच्छा प्रदर्शन कर मेन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया हे। कार्यक्रम का संचालन दलपतसिंह पंवार, तथा आभार रविराजसिंह देवड़ा ने माना।