समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 05 जनवरी 2025 रविवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
इसके पूर्व में भी अभिषेक सेठिया ने मध्यप्रदेश वॉलीबॉल टीम की कोचिंग कर चुके हैं। अभिषेक सेठिया श्री साई पब्लिक स्कूल दलौदा मंदसौर में खेल शिक्षक के रूप कार्यरत हैं और मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के माध्यम से मंदसौर नगर के खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं और कई खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भाग ले चुके हैं। इस अवसर पर वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह चौहान, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंदसौर के खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, जिला क्रीड़ा अधिकारी मंदसौर बंशीलाल बारीवाल, पी.जी .कॉलेज मंदसौर के खेल अधिकारी राजू कुमार, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी मंदसौर अशोक शर्मा, श्री सॉईं पब्लिक स्कूल दलौदा के संचालक मोहसिन अख्तर व सहायक संचालक नबील अख्तर, पी.जी .कॉलेज दलौदा के खेल अधिकारी अब्दुल रज्जाक, शासकीय कन्या कॉलेज मंदसौर के खेल अधिकारी मनीष पांचाल एवं मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सदस्यगण विनय दुबेला, संदीप खाबियॉ, शेर मोहम्मद खान, सज्जन श्रीमाल, रोहित शर्मा, अनिल पाटीदार, रउफ खान, रितेश पोरवाल, अनिल पाटीदार, मिलिंद सांखला, रंजन छाबड़ा, राजेंद्र सिंह,अक्षय नलवाया, मोहित शर्मा, अभिषेक यादव, पंकज मालवीय, आशीष रेठा,चयन माली, आस्था भावसार, विनय अग्रवाल, संयम चौहान, एंब्रोम्ज वॉल्टर, चंदन शर्मा, नारायण सिंह,कविता मेघवाल, आकृति जैन, नेहा सालवी ,दिव्यांशी गुप्ता, जानवी हाडा, नमन शर्मा, साक्षी ग्वाला, व मंदसौर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री त्रिभुवन कविश्वर ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की यह जानकारी जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री त्रिभुवन कविश्वर ने दी।
==========
मंदसौर के युवा गुरु देव पं. पवन शर्मा समाज सेवा से सम्मानित
मंदसौर। विगत कुछ वर्षों से युवा गुरु देव पं. पवन शर्मा एवं उनकी टीम अनेक प्रकार के मानव सेवा के कार्य कर रही है जैसे अपने प्रवचन के द्वारा युवा पीढ़ी को धर्म और संस्कारों को सीख देना, अनाथ बच्चो के जन्मदिन मनाना, ज़रूरतमंद को काम दिलवाना, साइबर फ्रॉड ब्लैकमेल से बच्चियों को बचाना आदि कार्य किये जा रहे है। इस मानव सेवा को देखते हुए गुरुदेव पवन शर्मा का मानव सेवा संस्था भोपाल द्वारा सम्मान किया गया।
उल्लेखनीय है कि पं. पवन शर्मा का पूर्व में भी कई सेवा संस्था ने सम्मान किया है। पं. पवन शर्मा की उम्र 23 वर्ष है। वे विगत दो वर्षों अपने सेवा कार्यों से मंदसौर सहित जिले का नाम रोशन कर रहे है। पं. पवन शर्मा ने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर से एम.काम. की डिग्री प्राप्त की है तथा आपने चारों वेदों का अध्ययन कर रखा है। वे विभिन्न धार्मिक आयेाजनों में विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती भी मंदसौर में करते है।
पं. पवन शर्मा पूज्य गुरूदेव पं. वासुदेवजी शर्मा के पौत्र एवं पं. घनश्यामजी शर्मा के पुत्र है। कतिपय असामाजिक तत्व पं. पवन शर्मा को बदनाम करने व डराने का प्रयास भी करते है लेकिन वह युवा पीढ़ी को भटकने से बचाने के प्रयास में निरंतर लगे हुए है।
पं. पवन शर्मा के सम्मानित पर इष्ट मित्रों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
=================
कृति भाटी ने किया आई एस एस एफ का खिताब अपने नाम
मंदसौर – भोपाल में आयोजित 15 दिसम्बर से 31 दिसंबर तक नेशनल कंपीटीशन में भारत के सभी राज्यों से राइफल शूटर्स ने हिस्सा लिया जिसमें कृति भाटी ने सीनियर कैटेगरी में भाग लेकर 10 मीटर राइफल शूटिंग मे बेहतरीन प्रदर्शन करके 602.3अंक प्राप्त किये । कृति भाटी महाराणा प्रताप राइफल क्लब मंदसौर की कोच एवं राइफल शूटर हैं इस उपलक्ष पर महाराणा प्रताप राइफल क्लब मंदसौर एवं विधायक श्री विपिन जैन एवं माननीय सांसद महोदय श्री सुधीर गुप्ता की तरफ से आपको ढेर सारी शुभकामनाएं तथा समस्त मंदसौर नगर आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं एवं आप इसी तरह से मंदसौर जिला एवं मध्यप्रदेश का नाम रोशन करें ।
=================
कुरावन पंचायत के हरिपुरा में मुक्तिधाम भूमि का सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त किया गया
कुरावन- ग्राम पंचायत के हरिपुरा ग्रामीणों ने मुक्तिधाम की भुमी पर अतिक्रमण को लेकर ग्राम पंचायत एवं राजस्व विभाग को आवेदन दिया गया था आज शामगढ़ तहसीलदार के आदेश अनुसार एक राजस्व दल एवं पुलिस प्रशासन एवं ग्राम पंचायत सरपंच मुक्तिधाम भूमि का सीमांकन करने के लिए हरिपुरा पहुंचे एवं सीमकन किया गया।
============
म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ हुआ
मंदसौर 04 जनवरी 2025/ म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विकासखंड के ग्राम बोतलगंज में सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार के द्वारा किया गया। यह केंद्र स्व-सहायता समूहों एवं उनके सदस्यों को रोजगार एवं आजीविका के नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार ने कहा कि समूह सदस्यों को अधिक उत्साह और दृढ़ता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण केंद्र ग्रामीण समुदाय, विशेषकर महिलाओं के कौशल को निखारने का महत्वपूर्ण मंच बनेगा। “यह केंद्र महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होगा ।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश जैन ने समूहों के सदस्यों को उच्च-स्तरीय गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने मिशन के उद्देश्यों को साकार करने के लिए समूहों के संगठित प्रयासों पर बल दिया।
कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक श्री अनिल कुमार मरावी, जिला प्रबंधक श्रीमती फौजिया करीम, जिला प्रबंधक श्री मो. नदीम, संकुल स्तरीय संगठन के सभी पदाधिकारी एवं विकासखंड स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित थें ।
सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्व-सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी आजीविका को सुदृढ़ करना है। इस केंद्र के माध्यम से समूह के सदस्य विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कार्यों को अधिक प्रभावी और लाभदायक बना सकेंगे।
===============
एम पी ट्रांसको द्वारा मंदसौर विद्यालय में आयोजित किये गया ऊर्जा संरक्षण जागरूकता शिविर
मंदसौर 4 जनवरी 2025/ एम पी ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेन्स इंदौर के अंतर्गत आने वाले टी.एल.एम. उपसंभाग मंदसौर द्वारा विभिन्न शासकीय विद्यालयों में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह में जागरूकता अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में मंदसौर में शासकीय एकीकृत उ. मा. वि. क्रमांक 2 मंदसौर में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत ऊर्जा जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में ऊर्जा बचत के फायदे व ऊर्जा बचत कैसे की जा सकती है के बारे मे बताया गया। इस बारे मे छात्रो के भी विचार जाने गए।
शिविर में विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक, सजग और सचेत रहने के लिये सरल भाषा में आवश्यक जानकारियां दी गई एवं विद्यालयों में ऊर्जा संरक्षण संबंधित स्टीकर, पम्पलेट भी वितरित किए गए। एम पी ट्रांसको इंदौर की अधीक्षण अभियंता श्रीमति नीलम खन्ना की पहल और मार्गदर्शन में यह जागरूकता अभियान मंदसौर सहित इंदौर, राजगढ, छैगांव, जुलवानिया, निमरानी, सुवासरा आदि जगह आयोजित किये गये।
इन आयोजनो में विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकों एवं समस्त विद्यार्थियों ने उत्साह और उत्सुकतापूर्वक ऊर्जा संरक्षण के महत्व, विद्युत बचाने के तरीके और ऊर्जा संरक्षण के प्रति सभी को प्रेरित करने की आवश्यकता को समझा। विद्यार्थियों ने बारीकी से स्टार रेटिंग वाले फ्रिज, वाशिंग मशीन, पंखे, कूलर आदि के उपयोग से बिजली बचत की प्रक्रिया समझी और ‘‘बिजली का बचत ही बिजली का उत्पादन है‘‘ के स्लोगन को समझते हुये बिजली बचत की शपथ ली। मंदसौर के सहायक अभियंता श्री गौरव गोयल ,लाइन स्टाफ श्री प्रकाश प्रजापति आदि ने मंदसौर क्षेत्र में विशेष प्रयास कर ऊर्जा संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाने का उल्लेखनीय कार्य किया।
इसी के साथ साथ जन धन हानि एवम विधुत दुर्घटना से बचने हेतु रोको टोको अभियान अंतर्गत पतंग उडाने के लिए चाईनीज डोरी का उपयोग नही करने हेतु शपथ भी दिलाई गई। इस जागरूकता शिविर में
शासकीय एकीकृत उ. मा. वि. क्रमांक- 2 मंदसौर जिला मंदसौर के स्टाफ भी उपस्थित रहे। विद्यालय प्रशासन द्धारा स्वागत व आभार प्रकट किया गया l
==============
5 जनवरी से, ‘राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0 की शुरूआत
मंदसौर के गांधी सागर भी पहुंचेंगे राइडर्स
भोजपुर में 7 दिवसीय बाइक राइड का 11 जनवरी को होगा समापन
‘ऑफ बीट डेस्टिनेशन’ का बाइकर्स करेंगे भ्रमण
मंदसौर 4 जनवरी 25/ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वन्य-प्राणी, प्राकृतिक स्थल, कला-संस्कृति धरोहर के व्यापाक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से बाइकिंग इवेन्ट ‘राइडर्स इन द वाइल्ड- 2025 (तृतीय संस्करण)’ 05 जनवरी को शुरू किया जा रहा है।
पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र भावसिंह लोधी एवं पर्यटन एवं संस्कृति विभाग प्रमुख सचिव एवं मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री शिवशेखर शुक्ला द्वारा द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत एमपीटी के होटल ‘विंड एंड वेव्स’ से की जाएगी।
गांधी सागर 25 पहुंचेंगे सुपर बाइकर्स
इस अवसर पर देश व प्रदेश के लगभग 25 सुपर बाइकर्स अपनी सुपर बाइक साथ मध्य प्रदेश की राइड पर निकलेंगे। बाइकर्स, भोपाल, राजगढ़, झालाबढ़, गांधी सागर, चंदेरी, खजुराहो, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, परसिली, जबलपुर और भेड़ाघाट आदि पर्यटन स्थल पर जाएंगे और मध्य प्रदेश की सुंदरता को करीब से जानेंगे। कार्यक्रम का समापन 11 जनवरी को रायसेन जिले के भोजपुर में स्थित शिव मंदिर पर किया जाएगा।
=============
बच्चों के कल्याण एवं पुनर्वास, शिक्षा, रोजगार के लिए दानदाता किशोर न्याय निधि के खाता नंबर 60411029562 में राशि दान करें
मंदसौर 4 जनवरी 2025/ जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मंदसौर ने बताया किकिशोर न्याय (बालक की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 नियम के तहत् स्थापित/ संचालित प्राधिकरणों / संस्थाओं के सुदृढीकरण एवं निर्माण, बाल देखरेख संस्थाओं में आधारभूत सुविधाऐं, गुणवत्तापूर्ण एवं बाल अनुकूल वातावरण निर्माण तथा बच्चो के सर्वोत्तम हित में उनके कल्याण एवं पुनर्वास, शिक्षा, रोजगार के लिए कौशल प्रशिक्षण तथा समाज की मुख्यधारा में पुर्नसमेकन एवं उनके विकास हेतु बैंक ऑफ महाराष्ट्र में एक बचत बैंक खाता क्रंमाक 60411029562 ‘’ किशोर न्याय निधि योजना’’ के नाम से खोला गया है। इस खाते में राशि दान कर सकते हैं।
===========
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित होगी
मंदसौर 4 जनवरी 2025/ नवोदय विद्यालय के प्रचार्य के द्वारा बताया गया की जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2025 कक्षा 6वीं की 18 जनवरी 2025 को होगी। परीक्षा जिले के 11 विद्यालय में परीक्षा केन्द्र पर समय प्रात: 11 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी। यह परीक्षा मन्दसौर में लाल बहादूर शास्त्री उत्कृष्ट उ.मा.वि., महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उ.मा.वि. और सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय उ.मा.वि. क्र.-2, सीतामऊ में श्री राम उत्कृष्ट उ.मा.वि., सीतामऊ पब्लिक उ.मा.वि.और शा0 कन्या सरस कुवर उ.मा.वि. मल्हारगढ़ में शा0 कन्या उ.मा.वि. और शासकीय बालक पिपल्या स्टेशन उ.मा.वि., गरोठ में शासकीय कन्या उ.मा.वि. और मॉडल उ.मा.वि., भानपुरा में मॉडल उ.मा.वि. इन केन्द्रों पर आयोजित होगी ।
==============
अधिवक्ता उमराव सिंह जैन बाल कल्याण समिति मंदसौर के अध्यक्ष नियुक्त
मंदसौर। मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा अधिवक्ता उमराव सिंह जैन, बाल कल्याण समिति मंदसौर के अध्यक्ष नियुक्त हुए। बालकों की देखरेख एवं सरंक्षण के लिए अधिनियम 2015 (संशोधन 2021) की धारा 27,कीउप धारा (1),व ( 2 ) (किशोर न्याय नियम 2022(नियम 2016)का नियम 88(10) द्वारा प्रदत्त शक्तियों प्रयोग करते हुए अधिवक्ता उमराव सिंह जैन को बाल कल्याण समिति मंदसौर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
सदस्यों में राजेश मेडतवाल, श्रीमती रजनी चौहान, राजेश तिवारी, विकास चौधरी को मंदसौर समिति में सदस्य बनाया गया। बतादें, अध्यक्ष उमरावसिंह जैन पुर्व मे बाल कल्याण समिति मंदसौर मे बतौर सदस्य 2021 से 2024 तक सेवारत रहे। संस्था रूरल पब्लिक सर्विसेस के विधक सलाहकार है। आप अनुभवी होकर सामाजिक क्षेत्र मे सक्रिय है। मिलनसार व्यक्तित्व के धनी उमराव सिंह जैन को अध्यक्ष निुयक्त होने पर संस्था एनजीओ आरपीएस के द्वारा बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
=============
भारत विकास परिषद शाखा मंदसौर द्वारा पोषण पुनर्वास केंद्र पर रूम हीटर प्रदान किये
इस अवसर पर श्री यजुर्वेदी द्वारा बताया गया कि इस केंद्र पर कुपोषित बच्चों व उनकी माता को उपचार हेतु रखा जाता है, जिसमें उन्हें उचित दवाइयां व आहार दिया जाता है जब तक कि वह पूर्ण स्वस्थ नहीं हो जाते हैं। इसमें शासन द्वारा भर्ती बच्चों की माता या अटेंडर को उनकी आजीविका हेतु एक निश्चित राशि भी प्रदान की जाती है।
इस अवसर पर परिषद परिवार से प्रांतीय महासचिव घनश्याम पोरवाल, शाखा अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व अध्यक्ष मनोज मेहता, वरिष्ट उपाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, सुनील माहेश्वरी, सेवा प्रमुख गौरव रत्नावत एडवोकेट, महिला प्रमुख श्रीमती अर्चना गुप्ता, श्रीमती मीनल माहेश्वरी, श्रीमती दिप्ती व्यास आदि उपस्थित थे।
शबना मंसुरी को साईकिल और अंकित को स्मार्ट वॉच सहित सभी छात्र-छात्राएं होगें प्रोत्साहित
मंदसौर। शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगांवमाली में प्रतिवर्षोनुसार इस वर्ष भी वार्षीकोत्सव 13 जनवरी 2025 सोमवार को प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित किया जायेगा। जिसमे कक्षा 1 से 5 तक प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्व.श्री मोहनलाल पारीख साईकिल वाले मंदसौर की स्मृती मे आयोजित समारोह मे कक्षा 1 छात्रा खुशी को स्कुल बेग, कक्षा 2 मे ंसोनाली दमामी को स्कुल बेग, कक्षा 3 मे रितीका दमामी स्मार्ट वॉच, कक्षा 4 मे अंकित सुर्यवंशी स्मार्ट वॉच, कक्षा 5 में शबाना मंसुरी को साईकिल देकर विशेष प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। इसी कड़ी में उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर के वरिष्ठ अध्यापक आशिष बंसल द्वारा उनी वस्त्र, टोपे तथा मौजे, वरिष्ठ अभिभाषक दिनेश कुमार जेठानिया खानपुरा के सहयोग से स्टेशनरी सामग्री कम्पास बाटल, स्वास्थ्य विभाग मंदसौर के अधीर भट्ट द्वारा स्टेशनरी सामग्री पेन कम्पास डिगांवमाली के व्यापारी अरविन्द जैन द्वारा पेन, पेंसील, कॉपी, रजिस्टर तथा डिगांवमाली के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा स्टेशनरी तथा मंदसौर के सामाजिक कार्यकर्ता उमरावसिंह जैन, सत्यनारायण सोमानी, चैतन भावसार, गोविन्द हाड़ा द्वारा भी दैनिक दिनचर्या मे उपयोग आने वाली सामाग्री देकर प्रोत्साहित किया जायेगा। स्नेह भोज का आयोजन किया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधानध्यापक मनीष पारीख सर ने आयोजन को सफल बनाने हेतु आग्रह किया। साथ ही अन्य कोई सामाजिक संगठन या सामाजिक कार्यकर्ता भी शाला विकास मे सहयोगी बनकर नन्हे मुन्ने बच्चो को प्रोत्साहित कर सकते है तथा शाला विकास हेतु सामग्री भेट कर सकते है।