नीमचमध्यप्रदेश
बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ विधायक मारु ने लि बैठक
*नीमच*
मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने डाक बंगले पर बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में विधायक मारू ने विधानसभा में शासन द्वारा लगाए जा रहे ट्रांसफार्मर की समीक्षा के साथ ही रबी फसल की सिंचाई में किसानों को कोई परेशानी नहीं आए इसको लेकर विशेष निर्देश दिए।
साथ ही विधायक ने कहा कि ओवरलोडिंग की समस्या की शिकायत मिलने पर उसका समाधान तत्काल किया जाए।
विधायक मारू ने किसानों एवं आमजन की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में बगदीराम जी गुर्जर, नितिन जी श्रीमाल, कार्यपालन यंत्री प्रदीप जी डांगी एवं बिजली विभाग मनासा संभाग के सभी सहायक यंत्री उपस्थित रहे।