
अजय कुमार का इंस्पिरेशनल सोशल आइकन अवॉर्ड के लिए चयन हुआ
मोहनपुर, बिहार
मोहनपुर प्रखंड के समस्तीपुर, बिहार के लाल समाजसेवी अजय कुमार का प्रेरणादायक सामाजिक आइकॉन पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। अजय कुमार विगत 8 वर्षों से राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केंद्र, नमामि गंगे एवं चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन जैसे समाज सेवी संगठन से जुड़कर समाज एवं राष्ट्र के बेहतर निर्माण के उद्देश्य से समाज सेवा दे रहे हैं। अजय कुमार कई बार राज्य स्तर से लेकर राष्ट्र स्तर के कार्यक्रम में शामिल होकर सम्मानित हो चुके हैं। उनके सराहनीय कार्य को देखते हुए, चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के नेशनल कमेटी के द्वारा उन्हें यह पुरस्कार उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी में दिया जाएगा।
यह पुरस्कार समारोह इसी महीने 13-15 जनवरी को ओडिशा राज्य के पूरी में सीकेएनकेएच फाउंडेशन के उड़ान उत्सव के अंतर्गत आयोजित किया जाएगा।
इस पुरस्कार को लेकर मोहनपुर के क्षेत्र के युवा साथियों एवं गणमान्य नागरिकों के बीच अजय कुमार सराहनीय के पात्र बन चुके हैं। उन्होंने अपने माता-पिता, गुरु और क्षेत्र का नाम रोशन कर ऊंची बुलंदियों पर पहुंचने का काम किया है। इस अवसर पर उनको बहुत से सामाजिक संगठनों और उनके प्रियजनों ने बधाई संदेश दिए।
एक बयान में अजय कुमार ने इस अवॉर्ड के लिए चयन किए जाने पर सीकेएनकेएच फाउंडेशन के राष्ट्रीय समिति का आभार व्यक्त किया , तथा उड़ान उत्सव संचालन समिति का भी आभार व्यक्त किया।