मंदसौरमध्यप्रदेश

युवा संगठन राष्ट्रीय व प्रदेश उमीदवार श्री उदिया एवं श्री काला का सीतामऊ में हुआ भव्य स्वागत

युवा संगठन राष्ट्रीय व प्रदेश उमीदवार श्री उदिया एवं श्री काला का सीतामऊ में हुआ भव्य स्वागत

सीतामऊ। अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रदेश इकाई के निर्वाचन आगामी 05 जनवरी को पिपलिया मंडी में होने जा रहे हैं इसको लेकर हमारी पैनल भरोसेमंद पैनल के उम्मीदवार जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु श्री नरेन्द्र उदिया, प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र काला महामंत्री श्री संजय मुजावदिया तथा युवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोविन्द पोरवाल, समाजसेवी तालोद सरपंच सुरेश पोरवाल, राजेंद्र गुप्ता मोया वाला, जिलाध्यक्ष जगदीश घाटिया, संजय धनोतिया सहित सभी का शिवाजी चौराहा पर ढोल ढमाके के साथ फुल माला पहनाकर समाज अध्यक्ष मुकेश कारा, प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण मांदलिया, निर्मल फरकिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भुरालाल उदिया, रामगोपाल घाटिया,युवा संगठन नगर अध्यक्ष अश्विन फरकिया कोषाध्यक्ष पवन कुमार वेद,पवन डपकरा, शैलेन्द्र मांदलिया,दिनेश गुप्ता, सुरेश गुप्ता, पवन पोरवाल, मनोहर मांदलिया, मोनू घाटिया, सुमित घाटिया, सुनील उदिया, नरेंद्र उदिया, रमेशचंद्र मेहता अनिल सेठिया सेदरा सहित कई युवाओं ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया।

तत्पश्चात सभी पोरवाल मांगलिक भवन पहुंचे जहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा, निर्मल फरकिया लक्ष्मीनारायण मांदलिया ने अपने संबोधन में आगामी 05 जनवरी को पिपलिया मंडी निर्वाचन में अधिक से अधिक युवाओं के भाग लेने कि अपील कि

वही राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष उम्मीदवार श्री उदिया एवं श्री काला ने अपने विजन को लेकर जानकारी दी तथा सभी युवाओं से समर्थन मतदान कर विजय बनाने कि अपील की। कार्यक्रम का संचालन समाज अध्यक्ष श्री कारा ने किया एवं आभार युवा अध्यक्ष श्री फरकिया ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}