बालाजी मंदिर पर तीन दिवसीय भक्त लाभ विशेष साधना व धर्म आयोजन सम्पन्न

बालाजी मंदिर पर तीन दिवसीय भक्त लाभ विशेष साधना व धर्म आयोजन सम्पन्न
नीमच हवाई पट्टी रोड पटवा स्कूल के आगे स्थित श्री चमत्कारी बालाजी मंदिर पर तीन दिवसीय भक्त लाभ विशेष साधना व धर्म आयोजन की शुरुआत 30 दिसंबर 2024 सोमवती अमावस्या से हुई थी जिसकी सफलतापूर्वक पूर्ण आहुति हुई ।
मुख्य पुजारी व मंदिर प्रमुख गुरु एकांतवासी ने बताया कि सोमवार सोमवती अमावस्या से तीन दिवसीय भक्ति लाभ विशेष साधना व धर्म आयोजन की शुरुआत हुई थी, जिसमें नीमच अंचल मैं नव वर्ष के मंगलमय कामना, नीमच अंचल वासियो को व्यापार व्यवसाय में लाभ वृद्धि, सभी प्रकारों की बीमारियों से मुक्ति और क्षेत्र विकास की कामना की गई । आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी तकलीफों को ईश्वर साक्षी मान समाधान पाया ।
तीन दिवसीय विशेष आयोजन में भस्म आरती, पंचामृताभिषेक, रुद्राभिषेक, भोग आरती, हवन पूजन कीर्तन, 108 दीपक आराधना, चोला अर्पण, रामधून आयोजन, भव्य सुंदरकांड, महाआरती व भव्य भंडारे का आयोजन हुए ।
ईश्वर के आशीर्वाद से सभी आयोजन निर्विघ्न संपन्न हुए । विशेष साधना आयोजन में कई भक्तों को उनकी तकलीफो से कष्ट से मुक्ति मिली वहीं कई भक्तों ने अपने आगामी आयाम के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।