समाचार मध्यप्रदेश नीमच 04 जनवरी 2025 शनिवार

///////////////////////////////////////////////////
//मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान//
जमुनियाकला एवं दलावदा में आज आयुष चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नीमच 03 जनवरी 2025, जिला मुख्यालय के समीपस्थ आयुष ग्राम जमुनियाकला एवं ग्राम दलावदा में आज 4 जनवरी 2024 को प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयुष चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.पंकज पाटीदार डॉ. बी.एस.वास्कले एवं डॉ.विमला पाटीदार सहित अन्य आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेद पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा स्वास्थ्य शिविर में सेवाएं दी जाएगी। जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोराना ने ग्रामीणों से इन शिविरों का लाभ उठाने का आगृह किया हैं।
==========
मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा दो फर्मों की जांच
नीमच 03 जनवरी 2025, मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा शुक्रवार 3 जनवरी 2025 को 2 फर्मों का निरीक्षण कर पांच नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत शर्मा ने बताया, कि विभाग द्वारा शुक्रवार को फर्म मक्खन द ढाबा आरटीओ ऑफिस के सामने महू रोड जमुनिया कला नीमच एक पनीर लूज व एक नमूना मक्खन लूज, होटल राजस्थानी महू रोड हिंगोरिया नीमच एक आदरणीय तेजा मिर्ची पाउडर पैक, एक पनीर लूज, व एक दही लूज का नमूना लिया गया। लिए गए नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा हैं। जांच रिपोर्टें प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
=============
कृषि मंत्री श्री कंषाना आज वायुयान से नीमच आएंगे
नीमच 03 जनवरी 2025, प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिह कंषाना आज 4 जनवरी को नीमच आएंगे। श्री कंषाना आज 4 जनवरी 2025 को प्रात:11 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर, दोपहर 12.05 बजे नीमच हवाई पट्टी आएंगे और दोपहर 12.10 बजे टाउन हॉल गांधीवाटिका नीमच के पास जिला गुर्जर समाज के नववर्ष मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने के बाद नीमच से अपरान्ह 3 बजे वायुयान से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
==================
युवा संगम संयुक्त रोजगार मेला एवं इंडियन एयरफोर्स पब्लिसिटी ड्राइव सम्पन्न
रोजगार मेले में 70 युवा रोजगार के लिए चयनित
नीमच 3 जनवरी 2025, जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला स्तरीय युवा संगम के द्वितीय चरण में शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय जावद में 3 जनवरी 2025, शुक्रवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग एवं तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा युवा संगम संयुक्त रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय ,महात्मा गांधी कॉलेज जावद तथा शासकीय आईटीआई जावद में अध्यनरत अंतिम वर्ष के विद्यार्थी एवं डिग्री डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी उपस्थित थे।
युवा संगम में भारत सरकार के सैन्य मामलों के विभाग द्वारा जारी अधिसूचना अंतर्गत अग्निपथ योजना के तहत अग्नि वीर वायु के रूप में मध्य प्रदेश के युवाओं की भारतीय वायु सेवा में भर्ती हेतु इंडियन एयर फोर्स पब्लिसिटी ड्राइव अंतर्गत इंडियन एयर फोर्स के वायु योद्धा श्री अकीम अमानुल्लाह एवं रोहित सिंह द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को भारतीय वायु सेवा में जीवन चयन प्रक्रिया करियर की प्रगति और अन्य विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया गया।
उक्त कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला पश्चात वायु योद्धाओं द्वारा उपस्थित युवाओं हेतु क्विज का आयोजन किया गया एवं सफल युवाओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में महात्मा गांधी कॉलेज जावद के प्राचार्य श्री आर.सी.मेघवाल एवं एनसीसी अधिकारी श्री मुजाल्दा जिला रोजगार अधिकारी एवं आईटीआई नीमच की प्राचार्य श्रीमती कमला चौहान, जिला उद्योग केंद्र के सहायक मैनेजर श्री अनुराग मिश्रा, भारतीय जीवन बीमा निगम के श्री सुरेश जोशी, श्रम रोजगार मंत्रालय के प्रभारी श्री भट्ट एवं आईटीआई जावद के प्राचार्य श्री सोनी उपस्थित थे ।
आयोजन में प्लेसमेंट हेतु 07 कंपनियों द्वारा सहभागिता की गई कार्यक्रम में 220 अभ्यर्थी उपस्थित थे जिनमें से 70 अभ्यर्थियों का प्राथमिक स्तर पर चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री हेमलता पारीक द्वारा किया गया एवं महाविद्यालय के प्राचार्य श्री संजय विश्वकर्मा द्वारा कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया गया। यह जानकारी पोलिटेक्निक महाविद्यालय जावद के प्राचार्य द्वारा दी गई।
=================
शा.पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जावद में युवा संगम कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच 03 जनवरी 2025, जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शुक्रवार को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय जावद में युवा संगम संयुक्त रोजगार मेला एवं वायु सेवा में भर्ती हेतु इंडियन एयर फोर्स पब्लिसिटी ड्राइव कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में लगभग 220 लाभार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम में वायु योद्धाओं द्वारा वायुसेना भर्ती, अग्निवीर वायुसेना भर्ती प्रक्रिया के बारे में युवाओ को विस्तार से जानकारी दी गई।
===============
कलेक्टर द्वारा मोरवन छात्रावास अधीक्षक निलंबित
नीमच 03 जनवरी 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा छात्रावास संचालन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास मोरवन के अधीक्षक (सहायक शिक्षक) श्री कन्हैयालाल ठुमरिया को म.प्र.सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में उनका मुख्यालय अनुसूचित जाति कल्याण जिला संयोजक कार्यालय नीमच रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
उल्लैखनीय है, कि जिला पंचायत के सीईओ द्वारा 12 दिसम्बर 2024 एवं जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण नीमच द्वारा 13 दिसम्बर 2024 को अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास मोरवन का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण दौरान अधीक्षक एवं छात्र छात्रावास में उपस्थित नहीं पाये जाने पर अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, इस नोटिस का उत्तर संतोषजनक नहीं पाये जाने पर अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
============
जिले में 10 जनवरी को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन
नीमच 03 जनवरी 2025, म.प्र.पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम, 1993 की धारा 6, मध्यप्रदेश ग्राम सभा(सम्मिलन की प्रक्रिया) नियम, 2001 अंतर्गत जिले में 10 जनवरी 2025 को राजस्व महा अभियान 3.0 के तहत विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम सभा में परम्परागत रास्तों के विवादों का निराकरण एवं नक्शा शुद्धिकरण के तहत नक्शा तरमीन का कार्य किया जावेगा। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा एवं जनपद सीईओ नीमच, जावद एवं मनासा को निर्देशित किया है, कि अपने क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन कराया जाना सुनिश्चित करें।
==============
एडीएम श्रीमती गामड़ की अध्यक्षता में प्रायवेट टी.वी.चैनल मॉनिटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच 03 जनवरी 2025, जिला स्तरीय प्रायवेट टी.वी. चैनल, प्रायवेट एफएम चैनल और कम्प्युनिटी रेडियों स्टेशन पर प्रसारित कंटेन्ट/सामग्री की मॉनिटरिंग के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 3 जनवरी 2025 शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ की अध्यक्षता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया की उपस्थिति में आयोजित की गई।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिह सिसोदिया ने सुझाव दिया, कि समिति की आगामी बैठक में जिले के केबल ऑपरेटरों/ संचालकों को भी आमंत्रित किया जाए। सदस्य श्रीमती उषा गुप्ता ने सुझाव दिया, कि प्रायवेट टी.वी.चैनलों पर प्रसारित आपत्तिजनक सामग्री, कंटेन्ट के संबंध में शिकायत प्राप्त करने के लिए व्यवस्थाएं की जानी चाहिए। बैठक में सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय ने अवगत कराया कि जिले में वर्तमान में अब तक कोई एफएम चैनल, कम्युनिटी रेडियों स्टेशन संचालित नहीं है।
बैठक में समिति गठन के उदेश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अवगत कराया गया कि समिति स्थानीय स्तर पर टेलिविजन प्रसारण, प्लेटफार्म, ऑपरेटरों पर नजर रखने के लिए है, कि प्रसारित सामग्री निर्धारित कार्यक्रम और विज्ञापन संहिता के अनुरूप हो। प्रसारित सामग्री संतुलित, निष्पक्ष हो और किसी भी समुदाय को अपमानित या उत्तेजिఀत करने की संभावना नहीं हो।
बैठक में बताया गया, कि यदि किसी चैनल पर उपरोक्तानुसार यदि कोई आपत्तिजनक कंटेंट/सामग्री प्रसारित होती है, तो इस संबंध में मय प्रमाण के शिकायत समिति सचिव, सहायक संचालक जनसंपर्क कार्यालय नीमच के माध्यम से समिति को प्रस्तुत की जा सकती है।
बैठक में समिति सदस्य श्री कैलाश बोरिवाल, श्रीमती उषा गुप्ता, श्री श्याम गुर्जर, आदि ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में डीआईओ श्री योगेश जैन, प्राचार्य श्री एन.के.डबकरा, मनोविज्ञान प्रो.तनवी सक्सेना भी उपस्थित थे।
===============
सभी अधिकारी कर्मचारी फार्मल ड्रेस में कार्यालय आए-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने किया जिला कोषालय का निरीक्षण
नीमच 03 जनवरी 2025, जिले के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी फार्मल ड्रेस में कार्यालय आए। साथ ही जिन अधिकारी कर्मचारियों के लिए गणवेश निर्धारित है, वे अनिवार्य रूप से निर्धारित गणवेश में ही कार्यालय में आए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय स्थित जिला कोषालय नीमच के निरीक्षण के दौरान दिए। इस मौके पर जिला कोषालय अधिकारी श्री बी.एम.सुरावत व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कोषालय के बाहर जमा, पुरानी आलमारी एवं फर्नीचर को, जिन्हे आवश्यकता है, उन्हें प्रदान करने के निर्देश जिला नाजिर को दिए। उन्होने कलेक्टर कार्यालय परिसर एवं कार्यालय के सभी कोरिडोर में पर्याप्त साफ-सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था करवाने के निर्देश जिला नाजिर को दिए। कलेक्टर ने जिला कोषालय कार्यालय के एक कर्मचारी द्वारा टीशर्ट पहनकर कार्यालय में उपस्थित पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित कर्मचारी का एक दिन का वेतन भुगतान रोकने और कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने कोषालय के दृढ़ कक्ष का निरीक्षण भी किया। उन्होने जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर वहां उपस्थित कर्मचारियों द्वारा संपादित कार्यो की जानकारी ली।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिला नियंत्रण कक्ष से सीएम हेल्पलाईन के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों और आवेदकों को कॉल कर, शिकायतों का निराकरण करवाएं। उन्होने राजस्व एवं नगरपालिका से संबंधित शिकायत के निराकरण पर फोकस करने के निर्देश भी जिला कंट्रोल रूम के प्रभारी एवं कर्मचारियों को दिए।
====================
कृषि मंत्री श्री कंषाना आज नीमच आएंगे
नीमच 03 जनवरी 2025, प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिह कंषाना आज 4 जनवरी को नीमच आएंगे। श्री कंषाना आज 4 जनवरी 2025 को प्रात:11 बजे मंदसौर से प्रस्थान कर, दोपहर 12 बजे नीमच आएंगे और टाउन हॉल गांधीवाटिका नीमच के पास जिला गुर्जर समाज के नववर्ष मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे। वे दोपहर 2.30 बजे श्री उमराव सिह गुर्जर के निवास पर जवाहर नगर पहुँच कर उनसे भेंट एवं चर्चा करने के बाद दोपहर 3 बजे नीमच से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
============
म.प्र.देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सिह आज नीमच आएंगे
नीमच 03 जनवरी 2025, म.प्र.देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री रघुवीर सिह आज 4 जनवरी 2025 को प्रात:8 बजे जावरा से प्रस्थान कर, प्रात:11 बजे नीमच आएगे। वे यहॉं टाउनहॉल गांधी वाटिका नीमच में गुर्जर समाज द्वारा नववर्ष मिलन एवं प्रतिभा सम्मान सम्मारोह में शामिल होने के बाद दोपहर 2 बजे नीमच से कार द्वारा इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
================