राघौगढ़ विधायक का लदुना भंवर कोठी पर हुआ भव्य स्वागत

राघौगढ़ विधायक का लदुना भंवर कोठी पर हुआ भव्य स्वागत
सीतामऊ। राघौगढ़ के कांग्रेस विधायक मन्दसौर जिला कांग्रेस के प्रभारी पूर्व केबिनेट मंत्री श्री जयवर्धन सिंह के सीतामऊ आगमन पर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविन्द सिंह पंवार के नेतृत्व में लदुना भंवर कोठी पर कांग्रेसजनों द्वारा जयवर्धन सिंह का भव्य स्वागत किया।
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस ने अपनी टीम को मजबूत करते हुए राधौगढ़ युवराज युवा विधायक जयवर्धन सिंह के हाथो में मन्दसौर की कमान सौंपी है, जयवर्द्धन सिंह को जिला कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है, श्री जयवर्धन सिंह के जिला प्रभारी बनने के बाद यह पहला दौरा था ।जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक के बाद वापसी में जाते समय लदूना स्थित भंवर कोठी पर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविन्द सिंह पंवार ने पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह एवं सह प्रभारी प्रदेश कांग्रेस सचिव हेमंत सिंह चौहान का स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव सोमिल, नाहटा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ओम सिंह भाटी, जिला कांग्रेस महामंत्री भुवनेश्वर सिंह चौहान, श्याम सिंह लकवा, चतुर्भुज पाटीदार, कोमल सिंह, शंकर लाल माली, नाथूलाल सुथार, श्याम माली, अरविंद पाटीदार, अशोक माली, सोनू पाटीदार , राजू पंडित, सुनील पाटीदार, श्याम सिंह गुंबडभेली आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।