अब यूनिपे से दी जाएगी मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना की स्कॉलरशिप

अब यूनिपे से दी जाएगी मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना की स्कॉलरशिप
भोपाल। नव वर्ष से मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत पंजीकृत पात्र बालिकाओं को छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन राशि का भुगतान उनके बैंक खाते में यूनिपे के माध्यम से किया जाएगा। भुगतान की सूचना भी मोबाइल में एसएमएस से बालिका को प्राप्त हो सकेगी। मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना में लड़कियों को कक्षा छठवीं, कक्षा नौवीं, कक्षा 11वीं एवं कक्षा 12वीं में छात्रवृत्ति देने एवं स्नातक प्रथम एवं अंतिम वर्ष में प्रोत्साहन राशि देने का प्रविधान है। अब तक लगभग 29 लाख से अधिक बालिकाओं को 813.64 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति स्वीकृत की जा चुकी है।
यूनिपे से भुगतान प्रकिया हुई पारदर्शी
पूर्व में यह राशि जिलों के द्वारा आहरित कर संबंधित बालिका के खाते में डिपाजिट की जाती थी, इसमें समय लगता था और बालिका को सूचना भी नहीं प्राप्त हो पाती थी। यूनिपे के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया प्रभावी और पारदर्शी हो गई है।
इसमें मैन्युअल हस्तक्षेप नहीं होता
महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने बताया कि विभाग लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को यूनिपे पेमेंट पोर्टल के माध्यम से सहायता राशि का हस्तांतरण करता है। इसके लिए प्रत्येक हितग्राही का बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी इनबिल्ड होना चाहिए, इसके पोर्टल का संचालन एमपीएसईडीसी द्वारा किया जा रहा है। इसमें कोई मैन्युअल हस्तक्षेप नहीं है।