एसडीएम रवीन्द्र परमार ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई

*************************
गरोठ(सतीश शर्मा)-मतदाता जागरूकता के अंर्तगत विधानसभा क्षेत्र 227 गरोठ के 271 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु ईवीएम डेमोंसट्रेशन मशीन के साथ प्रभारी अधिकारी द्वारा प्रतिदिन 10 मतदान केंद्रों का भ्रमण किया जा रहा है। मतदान केंद्र पर जाकर रथ में लगी हुई, एलईडी के माध्यम से भी मतदाताओं को फॉर्म 6, 7, 8 के संबंध में जानकारी दी जा रही है। तत्पश्चात ईवीएम डेमोंसट्रेशन मशीन द्वारा लोगों को मत डालने संबंधी जानकारी भी प्रभारी अधिकारी द्वारा दी गई।
जिसमें भानपुरा के मतदान केंद्र को 1 से 116 के मतदान केंद्र पर पूर्ण किये गये। इसी प्रकार आज से गरोठ में भी प्रत्येक मतदान केंद्र पर 31 अगस्त तक जागरूकता कार्य पूर्ण किया जाएगा, जिसे आज हरी झंडी दिखाकर एसडीएम रविंद्र परमार , ने रवाना किया।
इस अवसर पर भीम सिंह खराड़ी नायब तहसीलदार, गरोठ, अरविंद व्यास, कैलाश चंद्र जागरी, दीपक शर्मा, श्यामलाल परमार, श्यामसुंदर मिश्रा, पंकज योगी, नरेंद्र मालवीय, दिलीप व्यास आदि उपस्थित रहे।