मुबारिक हुसैन मंसूरी को बनाया गांधीवादी संगम का सुवासरा विधानसभा प्रभारी

कयामपुर । गांधीवादी संगम के राष्ट्रीय प्रभारी विष्णु कांत शर्मा ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार एवं नेशनल टीम की सहमति से मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा के कयामपुर निवासी मुबारिक हुसैन मंसूरी(उपाध्यक्ष-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कयामपुर) को *विधानसभा प्रभारी सुवासरा 226* नियुक्त किया है।राष्ट्रीय प्रभारी ने निर्देशित किया है कि वे भारत के संविधान अनुरूप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शो को लेकर संकल्प के साथ सत्य, अहिंसा और राष्ट्र निर्माण के लिए देश सेवा हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे।साथ ही गांधीवादी संगम के माध्यम से बच्चे बचाओ आंदोलन, भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागृति,सूचना का अधिकार,शिक्षा का अधिकार,ग्राम स्वराज,पर्यावरण आदि देश हित के मुद्दो को जन-जन तक पहुंचाने के कार्य करेंगे!