कार्रवाईमंदसौर जिलामल्हारगढ़

 नारायणगढ पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के विरूद्ध कार्यवाही, सिंथेटिक ड्रग एम.डी. एवं डोडाचूरा के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार

 

आरोपी के कब्जे से 1.508 किलोग्राम सिंथेटिक ड्रग एम.डी. एवं 5 किलो डोडाचूरा प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की

नारायणगढ -पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द द्वारा  निर्देशित किया गयातथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ अनुभाग श्री नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नारायणगढ़ निरीक्षक अनिल रघुवंशी एवं पुलिस टीम को मादक पदार्थ तस्कर को अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए. व डोडाचुरा के साथ पकडने में मिली सफलता ।

01.01.2025 को थाना नारायणगढ़ टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पिपलिया मण्डी नारायणगढ़ रोड सगस बाऊजी मंदिर के पास बरखेडा वीरपुरिया फंटा पर कार्यवाही करते हुए आरोपी लालसिंह पिता बद्रीलाल भाटी जाति बावरी उम्र 26 साल निवासी नौगांवा थाना वायडीनगर को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से कुल 1.508 किलोग्राम सिंथेटिक ड्रग एम.डी.एम.ए. कीमती 15 लाख रूपये व 5 किलोग्राम डोडाचूरा कीमती 5000 रूपये जप्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की जाकर आरोपी लालसिंह से अवैध मादक पदार्थ लाने ले जाने के स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ की जा रही है।

गिर. आरोपीः-लालसिंह पिता बद्रीलाल भाटी जाति बावरी उम्र 26 साल निवासी नौगांवा थाना वायडीनगर

जप्त मश्रुकाः-1.508 किलोग्राम सिंथेटिक ड्रग एम.डी. कीमती 15 लाख रूपये,05 किलोग्राम डोडाचुरा कीमती 5000 रूपये,घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स मोटर सायकल

पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अनिल रघुवंशी थाना प्रभारी नारायणगढ, उनि भारत भाबर, प्रआर 219 पुष्पेन्द्र सिंह, प्रआर 164 अनुप सिंह, आर 35 शिवलाल पाटीदार, आर. 533 राहुल परमार, आर चालक 689 हुकुम सिंह की सराहनीय भुमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}