एजेंट पर दबाव बनाकर निवेशकों द्वारा प्रताड़ना से बचाने और भुगतान की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

एजेंट पर दबाव बनाकर निवेशकों द्वारा प्रताड़ना से बचाने और भुगतान की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
मन्दसौर। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार तपजप जिला इकाई मंदसौर एवं गरोठ द्वारा क्रमिक अनशन के माध्यम से 2 जनवरी, गुरूवार को जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन देकर निर्दाेष एजेंट्स को झूठे मुकदमे एवं प्रताड़ना से बचाने और ठगी पीड़ितों का भुगतान कराने की मांग की गई। ज्ञापन मंदसौर जिलाध्यक्ष रायसिंह डांगी सूर्यनगर (अफजलपुर), प्रदेश प्रभारी शरदकुमार बामनिया गरोठ, प्रदेश कोषाध्यक्ष कृष्णपालसिंह राठौर आक्या, जिला उपाध्यक्ष बद्रीलाल परिहार रावटा, रमेश लोहार दलौदा, महामंत्री भरतकुमार विश्वकर्ता महुआ, संगठन मंत्री गोवर्धनलाल लुहार साखतली, महासचिव डॉ.श्रवणसिंह भाटी नागखजुरी, नीमच जिलाध्यक्ष पप्पूपाल मनासा, डॉ. ईश्वरलाल सौलंकी मनासा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।तपजप संगठन द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा कि आपके हमारे राज्य में अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 और राज्य के जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करके विभिन्न कम्पनी एवं क्रेडिट कॉपरेटिव सोसाइटी बगैरा पोंजी स्कीम्स चला रही थीं जिन्हें भारत सरकार एवं राज्य सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया था और जमाकर्ताओं/ठगी पीड़ितों के जमाधन की वापसी का दायित्व आवेदन लेकर बड्स एक्ट 2019 के तहत नियुक्त सक्षम और सहायक सक्षम अधिकारियों को दिया था।सरकार ने प्रत्येक मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी को जमाकर्ता हित संरक्षण अधिकारी (सक्षम अधिकारी) बनाकर ठगी पीड़ितों से आवेदन लेकर उनके जमाधन के भुगतान की व्यवस्था की है. उक्त भुगतान कानूनों की अनुपालना करवाने के लिए हमारा संगठन ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार, तपजप लगातार सत्याग्रह कर रहा है और सरकार से ठगी पीड़ितों के समुचित भुगतान की मांग कर रहा है। 01 जनवरी 2025 से हमारा संगठन पूरे देश में निवेशकों के भुगतान और एजेंट्स के सुरक्षा सम्मान रोजगार और पुनर्वास के लिए अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन आरम्भ कर रहा है।