छोटी सी उम्र का लड़का सरस्वती माँ का लाडला जिसके भजनों की आवाज गूंज रही

//////////////////////////////////////////////
मंदसौर। पूरे गाँव में ओर क्षेत्र मे आवाज़ का गुणगान किया जा रहा है। भजन संध्या, कीर्तन, शादी ब्याव, मे छोटी सी उम्र का लड़का सरस्वती माँ का लाडला जिसके भजनों की आवाज गूंज रही है उसका नाम हैं विनायक बारेठ जिसको विनायक बाबू के नाम से जाना जाता हे जिसकी उम्र अभी 8 साल की हे ओर वो 5 साल की उम्र मे भजनों एवं संगीत का दीवाना हो गया था। लोग इस छोटी सी उम्र के विनायक सिंगर की आवाज के दीवाने हैं। विनायक बाबू जब मंच पर भजन गाता हैं तो लोग उसके पांव तक छू लेते हैं। क्योकि वो इतनी कम उम्र मे ताल से ताल मिला कर तर्ज से तर्ज मिला कर जो गाता हे उसके दीवाने सब हे ।
विनायक बाबू कोन हे विनायक ग्राम धतूरिया भाटी के मांगीलाल जी का पोता हे मांगीलाल जी का श्री साँवलिया बैंड चलता हे जो क्षेत्र के प्रशिद्ध हे ओर विनायक बाबू मांगीलाल बारेठ का पोता हे विनायक के पिता का नाम राकेश बारेठ हे एवं उसके चाचा का नाम राहुल बारेठ हें। इन सब की जानकारी के बाद हमे इस बात का गर्व हे की हमारे मंदसौर जिले की सीतामऊ तहसील का एक छोटे से गाँव धतूरिया भाटी का एक छोटा सा बच्चा कम उम्र का माँ सरस्वती के आशीर्वाद से लोगों को अपनी मधुर आवाज़ से भजन सुनाता हे तो क्षेत्र के लोगों के लिए बड़े गर्व की बात हैँ।
आज विनायक बाबू का जन्म दिन हे ओर उसके जन्म दिन की पार्टी अन्य गलत कार्यो ओर सुविधाओं के साथ नही मनाई जा रही उसका जन्म दिन उसके परिवार द्वारा बालाजी मंदिर मे भजन संध्या एवं भोजन प्रशादी के साथ मनाया जा रहा हे।
जिले के जितने भी मीडिया प्रभारी एवं पत्रकार एव सामाजिक संघठन ,हिन्दु संघठन के जो भी व्यक्ति इस छोटे से बच्चे विनायक से मिलना चाहते हे वो आज रात्रि 8:00 बजे पधारे बालाजी मंदिर पर ओर भजन एवं भोजन का आनंद ले ओर आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाये ओर अपने क्षेत्र के इस छोटे से बच्चे को शोशल मीडिया एव सभी प्रकार से इसको आगे बढ़ाये ।