सीतामऊ स्पोर्ट्स क्लब तत्वाधान में सीतामऊ क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ

सीतामऊ स्पोर्ट्स क्लब तत्वाधान में सीतामऊ क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य शुभारंभ
छोटीकाशी- सीतामऊ स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय श्री मनीष कोठारी की स्मृति में 5 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का सीतामऊ श्री राम विद्यालय मैदान पर आज भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मंचासिन अतिथिगण जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडे, विधायक प्रतिनिधि पुरणदास बैरागी, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अंकित पटवा, नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा, वरिष्ठ खिलाड़ी सचिन जैन, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार पोरवाल,पार्षद प्रतिनिधि मुकेश चोरड़िया, मोनू राजपुरोहित,दिलीप आंजना, वरिष्ठ खिलाड़ी प्रशांत चतुर्वेदी सर, भूपेंद त्रिवेदी सर, खेल खिलाड़ीगण, की उपस्थिति में भव्य शुभारंभ हुआ, इस अवसर पर खेल समिति सदस्यगण दीपक टांकवाल, जय वैष्णव, सूरज जी चौहान, आदित्यसिंह चौहान,सुनील धानक, विरु चावड़ा, समिति के समस्त सदस्यगण एवं नगर के खेल खिलाड़ियों पत्रकारगणों एवं खेल प्रेमी दर्शकों की सैकड़ों की उपस्थिति होकर खेल प्रतियोगिता का आनंद लिया जा रहा है। आज सीतामऊ, धाराखेड़ी, सूरखेड़ा, युवा इलेवन के बीच रोमांचक मैच हुवे जिसमें सीतामऊ इलेवन ने आज दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, कल प्रातः 10 बजे से बेलारी, लधुना, नाहरगढ़, मंदसौर क्षेत्र की क्रिकेट टीमों के बीच बड़े रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे, आप सभी क्रिकेट खेल प्रेमियों का सीतामऊ स्पोर्ट्स क्लब हार्दिक स्वागत अभिनंदन करता है,आप सभी खेल प्रेमी सादर आमंत्रित हैं।