मखनहां ग्राम पंचायत में कोटे का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ सम्पन्न

मखनहां ग्राम पंचायत में कोटे का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ सम्पन्न
गोरखपुर। पीपीगंज भरोहिया ब्लाक के मखनहां ग्राम पंचायत में कोटे का चुनाव बीडीओ भरोहिया और पीपीगंज थाने की पुलिस की देखरेख में हुआ। बीडीओ अरुण कुमार ने बताया कि कोटा लगभग तीन वर्षों से खाली चल रहा था, जिसे आज वोटिंग के माध्यम से भरा गया।
बीडीओ अरुण कुमार ने कहा, “चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ और पूजा सहानी को निर्वाचित घोषित किया गया है।”पूजा को कुल 386 मत व दूसरे नंबर पर ममता को कुल 242 मत मिले वहीं सात वोट अवैध मिले। इस अवसर पर बीडीओ अरुण कुमार, एडीओ पंचायत अंजेलूस केरकेट्टा, सचिव अमित कुमार विश्वकर्मा, सचिव अनूप सिंह, राघवेंद्र सिंह, खंड प्रेरक द्वारिका चौहान, सफाई कर्मी रणविजय, सुन्दर, बिन्दुमती, बन्दना, उमेश, विजय कुमार, ग्राम प्रधान रमेश चंद, दीनदयाल निषाद, एसआई अविनाश व आदर्श तथा राम मिलन, केशरी पाठक, अरविंद, रजनी समूह कोषाध्यक्ष सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।