श्री राधा बावड़ी हनुमान मंदिर परिसर में न्यायाधीश शुभांगी तिवारी ने किया वृक्षारोपण

विश्व बीमा जागरूकता दिवस को इफको टोकियो इंश्योरेंस ने वृक्षारोपण कर मनाया


इफ़को टोकियो जनरल इंश्योरेंस के शाखा प्रबंधक प्रद्युम्न शर्मा द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि पेड़ पौधे लगाने के साथ ही इन्हें यही नहीं भूलना चाहिए बल्कि उनकी देखभाल का जिम्मा भी हमें स्वयं लेना अनिवार्य होता है पौधारोपण से पर्यावरण को बचाया जा सकता है हो सके तो फलदार व छायादार पौधे लगाना चाहिए।
न्यायाधीश शुभांगी तिवारी ने उद्बोधन में पर्यावरण को संरक्षण प्रदान कर उसे बचाने का संकल्प लिया और उपस्थित गणमान्य नागरिकों को भी पर्यावरण बचाने का संकल्प दिलाया।
पौधारोपण के इस अवसर पर सीतामऊ न्यायाधीश शुभांगी तिवारी, अधिवक्ता कल्याण समिति संयोजक राजकुमार पोरवाल, अभिभाषक संघ सचिव पियूष मेहरा, राधा बावड़ी समिति के अध्यक्ष तरुण घटिया, हीरो शोरूम संचालक अजय महेश्वरी, म.प्र. ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक अर्पित जैन, घनश्याम शर्मा, सुरेश सोलंकी, शिवप्रसाद द्विवेदी ,अजीत त्रिपाठी (प्राचार्य कन्या विद्यालय), प्रदीप राठौड़ नगर परिषद व न.प.कर्मचारीयो, न्यायालय कर्मचारीयो, प्रेम पाटीदार, जितेंद्र शर्मा, दीपक सोनी, सत्तू गुर्जर इफको टोकियो इंश्योरेंस के चैनल पार्टनर एजेंट सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।