
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे के अनुज शैलेंद्र पांडे व अकरम भाई कबाडी का मनाया जन्मदिन
जावरा। बार-बार दिन ये आए तुम जियो हजारों साल साल के दिन हो पचास हजार, हर बार जन्मदिन आए तुम्हारा यह है आरजू, हैप्पी बर्थडे टू यू की धुन पर मन जन्मदिन ,जावरा क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय के अनुज श्री शैलेंद्र पाण्डेय एवं अकरम भाई कबाड़ी का धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया गया।
इस मौके पर अनिल धारीवाल पंकज जैन पंकज कठेडं मोहम्मद शरीफ कुरेशी सलीम भाई शेरू भाई मोहम्मद आलम एजु भाई अदि शुभचिंतक उपस्थित रहै। जन्मदिन पर मिठाईयां खिलाकर फूलों का हार पहनाकर आगे के भविष्य के उज्जवल कामना की।