
================
कुकड़ेश्वर नगर में उप तहसील टप्पा कार्यालय की बिल्डिंग बनकर तैयार है प्रतीक्षा कर रही है लोकार्पण की
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर -नगर में उप तहसील टप्पा कार्यालय की बिल्डिंग बनकर तैयार है प्रतीक्षा कर रही है लोकार्पण की आखिरकार कुकड़ेश्वर नगर में बनी बिल्डिंग का लोकार्पण कब होगा इसको लेकर पत्रकार राजू पटेल ने कुकड़ेश्वर नगर के नायाब तहसीलदार श्री नवीन सलोत्रा से बात की उन्होंने बताया कि बिल्डिंग बनकर तैयार है हमने हमारे उच्च अधिकारियों से बात की है हम आशा करते हैं कि 26 जनवरी से पहले इसका लोकार्पण हो जाए नवीन सलोत्रा जी के द्वारा जागरूकता दिखाते हुए तहसील की नवीन बिल्डिंग परिसर में खुद 2 घंटे से खड़े रहकर परिसर को समतलीकरण करवाया साथ में जागरूक नगर पटेल राजेंद्र पटेल भी तहसीलदार के साथ मौजूद रहे क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद महोदय से नगर वासियों ने मांग की है कुकड़ेश्वर नगर में तहसील टप्पा कार्यालय की बिल्डिंग बनकर तैयार है लेकिन लोकार्पण के अभाव में आंसू बहा रही है महोदय से निवेदन है कि 26 जनवरी से पहले इस बिल्डिंग का लोकार्पण करवाने की कृपा करें।