
शिव महापुराण कथा में हुआ भगवान गणेश के साथ रिद्धि सिद्धि का विवाह भगवान को लगाया छप्पन भोग खूब झूमे भक्त
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
अनादि कल्पेश्वर महादेव मालवा माटी के संत पंडित मनमोहन जी कश्यप द्वारा आलोट क्षेत्र में दिवंगत आत्माओं की शांति एवं मंदिर निर्माण की कामना को लेकर भव्य शिव महापुराण की कथा का वाचन किया जा रहा है।
कथा के माध्यम से उन्होंने कहा कि फैशन के दौर में हम अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हे पहले लोग मर्यादा का पालन कर भारतीय वेश भूसा पहनकर गर्व महसूस करते थे लेकिन आज छोटे एवं फटे कपड़े पहनकर हमारी संस्कृति को शर्मशार कर रहे हे उन्होंने कहा कि आज के युग में धर्म एवं सत्संग के सहारे ही सदगति एवं मति प्राप्त की जा सकती हे मंदिर पर चल रही शिवमहापुराण के पांचवें दिन भगवान गणेश का रिद्धि सिद्धि के साथ विवाह का प्रसंग आया जहां भगवान गणेश की बारात कथा प्रांगण पर पहुंची इसके बाद उनका रिद्धि सिद्धि माता के साथ शुभ विवाह संपन्न हुआ वरमाला हुई जिस पर भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा की गई तथा पूरा कथा पंडाल भगवान की भक्ति में झूम उठा वही शिव भक्तों द्वारा भगवान को छप्पन प्रकार के व्यजनों से भोग लगाया गया ।कथा की यजमानी का लाभ सत्यनारायण सोनी हेमलता सोनी परिवार द्वारा लिया गया।
इस अवसर पर मंदिर जीर्णोद्वार समिति के अध्यक्ष केदारमल काला ,उपाध्यक्ष अनिल भरावा मनीष पांचाल,राजू गुप्ता कुलदीप सांवरिया, राजू खेतरा पुजारी तरुण व्यास अनिल रावल, अर्जुन रावल, अंकित रावल, अंकित शर्मा, श्रवण अग्निहोत्री,राजू रावल महिला भक्त मंडल की विद्या सोनी, रीना भरावा,करुणा पांचाल,रेणु खेतरा,सुमन मेहता,आदि व्यवस्था में लगे रहे ।
कथा में पूर्व विधायक मनोज चावल, पूर्व पार्षद प्रेमचन्द गुप्ता, यशवंत सोनी,धनश्याम सोनी,फूले ब्रिगेड के अध्यक्ष विनोद माली, पुजारी जितेन्द्र व्यास,मितिलेश जोशी,श्याम दीवाने मित्र मंडल के मनीष पांचाल, गोपाल अरोड़ा,महावीर दास बैरागी, प्रियंक बांठिया,राहुल पोरवाल, विजय पुरोहित आदि ने खाटूश्याम जी की तस्वीर भेट कर शाल श्रीफल से संत जी का सम्मान किया ।
समाजसेवी भरत शर्मा निपनिया वाले ने कथा के समापन पर स्वयं की ओर से भव्य भंडारे करने की घोषणा कर गुरुदेव का स्वागत किया।
30 दिसंबर को सर्वरोग निवारण के लिए गुरुदेव द्वारा निशुल्क औषधि का वितरण किया जाएगा ।
इस अवसर पर मनोहर लाल अरोड़ा, नारायण राठौर,कुंदन सोनी,,संतोष अरोड़ा,बद्रीलाल टेलर भवानी शंकर राठौर आदि उपस्थित थे