मनोरंजनमंदसौरमंदसौर जिला
मालवा की बेटी चंचल पिपलोदिया अब अभिनय करेंगी मालवी फिल्म थारो म्हारो प्रेम में

मालवा की बेटी चंचल पिपलोदिया अब अभिनय करेंगी मालवी फिल्म थारो म्हारो प्रेम में
मन्दसौर। इंस्टाग्राम सेंसेशन और मालवा की बेटी के नाम से मशहूर चंचल पिपलोदिया अभिनय करती दिखेगी मालवी बोली की पहली रोमांटिक फ़िल्म थारो मारो प्रेम में निर्माता निर्देशक राजेंद्र राठौर ने बताया कि महज आठ माह में मालवी बोली के कंटेंट पर हास्य का पुट देकर मूलतः नीमच की रहने वाली और मंदसौर की बहू चंचल जी ने बहुत ही कम समय में अपने अभिनय कौशल से और मालवी बोली में हास्य का धमाका कर न सिर्फ एक बहू अपितु नीमच की बेटी के साथ साथ मालवी बोली को भी जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। हम जो यह फिल्म बना रहे हैं इसमें निश्चित रूप से बॉलीवुड में स्थापित मालवा के कलाकारों के साथ में स्थानीय अंचल की प्रतिभाओं को भी अवसर मिलने जा रहा है उसमें चंचल जी के सिलेक्शन से यहां की बहू और बेटियों को प्रेरणा मिलेगी । वे इस क्षेत्र में आगे आएंगे और नगर का नाम गौरवान्वित करेगी ।
उनके ऑडिशन और सिलेक्शन के समय प्रोडक्शन टीम के कास्टिंग डायरेक्टर नरेंद्र कुमार त्रिवेदी, सूत्रधार, मार्केटिंग हेड पंकज पंवार, मनीष कनोदिया, दिलीप कुमार जोशी उपस्थित थे।
राठौर ने यह भी कहा इंस्टाग्राम पर अल्प समय में प्रेरित करने का काम और समाज में महिला हो कर यूं प्रसिद्धि पाना कई चुनौतियों का सामना कर यह बहू आगे बढ़ी है इसे आशीष दें और अन्य बहू बेटी के लिए यह प्रेरणा पुंज है। इस से अंचल में महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुअवसर मिलेगा । थारो मारो प्रेम फिल्म के निर्माण से मालवा क्षेत्र में फिल्म सिटी निर्माण में सहयोग मिलेगा और आने वाले समय में मालवा के कलाकारों को टेक्नीशियन को घर बैठे रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। निर्देशक राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मालवी फिल्म के निर्माण के साथ-साथ जल्दी ही ओटीटी चैनल लाया जाएगा, इसका तकनीकी काम चालू हो चुका है फिल्म रिलीज के साथ-साथ इसको भी लॉन्च किया जाएगा,ताकि छोटे प्रोड्यूसर अपना कंटेंट, बना सके ,और अपने प्रतिभा का जौहर दिखा सके।
उनके ऑडिशन और सिलेक्शन के समय प्रोडक्शन टीम के कास्टिंग डायरेक्टर नरेंद्र कुमार त्रिवेदी, सूत्रधार, मार्केटिंग हेड पंकज पंवार, मनीष कनोदिया, दिलीप कुमार जोशी उपस्थित थे।
राठौर ने यह भी कहा इंस्टाग्राम पर अल्प समय में प्रेरित करने का काम और समाज में महिला हो कर यूं प्रसिद्धि पाना कई चुनौतियों का सामना कर यह बहू आगे बढ़ी है इसे आशीष दें और अन्य बहू बेटी के लिए यह प्रेरणा पुंज है। इस से अंचल में महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुअवसर मिलेगा । थारो मारो प्रेम फिल्म के निर्माण से मालवा क्षेत्र में फिल्म सिटी निर्माण में सहयोग मिलेगा और आने वाले समय में मालवा के कलाकारों को टेक्नीशियन को घर बैठे रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। निर्देशक राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मालवी फिल्म के निर्माण के साथ-साथ जल्दी ही ओटीटी चैनल लाया जाएगा, इसका तकनीकी काम चालू हो चुका है फिल्म रिलीज के साथ-साथ इसको भी लॉन्च किया जाएगा,ताकि छोटे प्रोड्यूसर अपना कंटेंट, बना सके ,और अपने प्रतिभा का जौहर दिखा सके।