मंदसौरमध्यप्रदेश
नव वर्ष पर हुड़दंग करने वालो पर होगी कार्रवाई – मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद

=================
शहर की सड़कों पर पुलिस रात मे करेगी गश्त-एसपी गौतम सिंह सोलंकी
मंदसौर-एसपी अभिषेक आनंद एवं एएसपी गौतम सिंह सोलंकी ने जनता से अपील की है कि नया साल हर्षोल्लास शान्तिपूर्ण तरीके से मनाए। नववर्ष पर हुड़दंग न मचाये न ही चौराहे पर जमावड़ा न लगाए शराब पीकर वाहन न चलाये साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे शहर में रात को पुलिस गश्त कर लोगों पर निगाह रखेगी। किसी अराजकतत्व को शहर में हुड़दंग करते पाया गया तो उसे बक्सा नहीं जाएगा। एसपी अभिषेक आनंद ने नवयुवकों के माता पिता से अपील की नव वर्ष पर अपने बच्चों को घर पर ही मनाने के लिए प्रेरित करें नव वर्ष में जल्द बाजी में बाहर पार्टी करने से अनहोनी एक्सीडेंट की सम्भावना बढ़ जाती है।