समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 01 जनवरी 2025 बुधवार
Samachar madhya pradesh Ratlam 01 january

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
बहादुरपुर बैराज से बड़ावदा के बैराज तक 200 मीटर क्षेत्र में सिंचाई हेतु जल का उपयोग प्रतिबंधित
रतलाम 31 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री राजेश बाथम ने आगामी समय में जावरा शहर में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया है।
कलेक्टर द्वारा मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम के अंतर्गत जारी आदेश के तहत नगर पालिका परिषद जावरा के ग्राम बहादुरपुर स्थित बैराज से मलेनी नदी पर स्थित नगर परिषद बड़ावदा के बैराज तक मलेनी नदी के दोनों तट से 200 मीटर क्षेत्र को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित करते हुए बहादुरपुर स्थित बैराज से बड़ावदा के बैराज तक नदी के दोनों तट से 200 मीटर क्षेत्र में बैराज में संग्रहित पेयजल से कृषकों द्वारा विद्युत, डीजल पंप आदि तथा अन्य संसाधनों से सिंचाई के लिए जल का उपयोग करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।
इसके साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा नगर पालिका अधिकारी जावरा को निर्देशित किया गया है कि बहादुरपुर बैराज से बड़ावदा के बैराज तक नदी के 200 मीटर क्षेत्र में कृषकों के विद्युत कनेक्शन तत्काल प्रभाव से विच्छेद किए जाएं। प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर अधिनियम की धारा 9 के अंतर्गत दांडिक कार्रवाई की जाएगी।
=================
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मजदूरों की मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया
रतलाम 31 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को उज्जैन जिले के ग्राम डेलची-बुजुर्ग के समीप मजदूरों को रतलाम ले जा रहे पिक अप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई तीन मजदूरों की असामयिक मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिला प्रशासन उज्जैन को मृतकों के परिजन को नियमानुसार आर्थिक मदद देने के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना में घायलों का इलाज महिदपुर अस्पताल में चल रहा है। गंभीर घायलों को उज्जैन जिला अस्पताल में रेफर किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिजन को इस गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने और घायलों को पूर्णत: शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की प्रार्थना की है।
===================
जिला स्तरीय जनसुनवाई में 38 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए
रतलाम 31 दिसम्बर 2024/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने सुनवाई करते हुए आवेदनों पर निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए। संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव पांडे, डिप्टी कलेक्टर श्री राधा महंत, एसडीएम ग्रामीण श्री विवेक सोनकर ने भी जनसुनवाई की।
जनसुनवाई में जिले की ग्राम पंचायत भारोडा के रामचंद्र देवीलाल आदि ग्रामीणों ने गांव में निर्मित सीसी रोड तथा चेक डैम निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग होने के कारण दोनों रोड तथा डेम जर्जर स्थिति के होने की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की गई। आवेदन पर सीईओ जिला पंचायत को कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए गए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत भारोडा सरपंच के विरुद्ध धापूबाई देव, भगवतीलाल, गिरधारी धाकड़, देवीलाल, रामचंद्र, सोनू आदि ग्रामीण द्वारा शिकायत की गई की जमीन की नपती नहीं करने दी जा रही है। अन्य गंभीर शिकायतें भी सरपंच के विरुद्ध आवेदन में की गई है। इस संबंध में तहसीलदार नामली को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
जिले के ग्राम सांसर के ग्रामीणों ने गांव की महिला द्वारा अपने कर्तव्य के निर्माण में लापरवाही करने, हल्का में अनियमित रूप से उपस्थित रहने, जनता के राजस्व कार्य नहीं करने, किसान हितेषी जानकारी नहीं उपलब्ध कराने की शिकायत की गई। आवेदनपर एसडीएम सैलाना को कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए। रतलाम श्रीमालीवास निवासी प्रगति राजेश मीणा द्वारा कलेक्टर कार्यालय निर्वाचन में पदस्थ उनके पिताजी की मृत्यु उपरांत पिता की जगह पर पद उपलब्ध कराने के लिए आवेदन किया गया। आवेदन निर्वाचन कार्यालय में कार्रवाई हेतु लिया गया। आवेदक प्रगति द्वारा उसकी माता की कैंसर की बीमारी की जानकारी देते हुए आर्थिक सहायता की भी मांग की गई, सहायता हेतु कलेक्ट्रेट की शाखा प्रभारी को निर्देश जारी किए गए हैं।
जनसुनवाई में बाजना क्षेत्र के घाट खेरदा निवासी मोहन पिता जीवना ने शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक द्वारा पद का गलत अनुचित लाभ लेकर भारी भ्रष्टाचार करते हुए करोड़ों रुपए से अधिक की आय तथा संपत्ति अर्जित करने का अपराध किया है। नई जीप खरीदकर ड्राइवर नौकरी पर रखकर जीप में घूमता है। ग्राम पंचायत के सभी खेत तालाबों की सामग्री की राशि जो शासन द्वारा स्वीकृत होती है उसे राशि को वह खुद के बिल लगाकर राशि निकाल लेता है। रोजगार सहायक द्वारा रोजगार गारंटी योजना में फर्जी तरीके से मजदूरी के पैसे खुद के घर वालों के नाम भरकर राशि निकाल लेता है। रोजगार सहायक मिल समझकर मजदूरी की राशि हड़प लेते हैं। रोजगार सहायक मजदूरी की राशि घर परिवार वालों के खाते में राशि डलवाता है। उसे एटीएम द्वारा खुद के पास रखकर उन सभी को एटीएम से खुद निकाल कर हड़प लेता है। रोजगार सहायक के पास करीब 50 एटीएम है, आवेदन पर सीईओ जिला पंचायत को जांच करके कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए तथा प्रतिवेदन भी प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
रतलाम टाटानगर निवासी रेशम पिता भेरुलाल द्वारा शिकायत में बताया गया है कि उसे सामाजिक न्याय विभाग द्वारा प्रदान की गई इलेक्ट्रॉनिक ट्राईसाईकिल की बैटरी 8 माह से खराब हो गई है परंतु उसकी बैटरी तथा गाड़ी ठीक नहीं की गई है प्रार्थी दिव्यांग है पानी भरकर लाने, दूध लाने आदि की समस्या हो रही है, घर में और कोई नहीं है। आवेदन पर सामाजिक न्याय विभाग को निराकरण के निर्देश जारी किए गए हैं।
==================
भारतीय वायु सेना में अग्निवीर आनलाईन पंजीयन 7 जनवरी से
रतलाम 31 दिसम्बर 2024/ भारतीय वायु सेना (वायु) के लिए आवेदन हेतु आनलाईन पंजीयन की कार्यवाही 7 जनवरी से 27 जनवरीतक होगी। इच्छुक आवेदक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना आनलाईन पंजीयन करा सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी एवं विज्ञापन भारतीय वायु सेना भती7 की उपरोक्त वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है।
==================
नल जल योजना के संचालन संधारण हेतु बैठक का आयोजन
रतलाम 31 दिसम्बर 2024/ जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम अडवानिया के पंचायत भवन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य एवं ग्राम की महिलाओ के साथ एक बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती जमुना मईडा ने बताया कि ग्राम में नल जल योजना होने से बहुत आराम हो गया है, महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या हल हो गई है। पीएचई विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने नल जल योजना के महत्व को बताते हुए कहा कि की योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जलकर राशि का नियमित भुगतान हर उपभोक्ता द्वारा किया जाए। योजना में हुई टूट फुट, बिजली का बिल, नल चालक की तनख्वाह आदि कई खर्च होते हैं इसके लिए जलकर की वसूली बहुत जरूरी है। साथ पानी व्यर्थ ना हो इसके लिए नलों पर टोटिया लगानी चाहिए।
इस बैठक में श्री राजेंद्र पाल, श्री नरेश यादव श्रीमती कमला बाई, श्री विनोद बामनिया, श्री नंदलाल परमार, श्री सुभाष शर्मा, श्री सुरेश पाटीदार, श्रीमती सागरबाई सवाजी, श्रीमती झाली बाई आदि उपस्थित थे।
================
विद्यार्थियों ने गुजरात भ्रमण किया
रतलाम 31 दिसम्बर 2024/ नवीन व्यावसायिक शिक्षा की तारे परियोजना के अंतर्गत सात दिवसीय स्किल एक्सपोजर विजिट 2024 का आयोजन अहमदाबाद गुजरात में हुआ जिसमें जिले के उत्कृष्ट विद्यालय जावरा की छात्रा जानवी सुमन तथा खरवा कला स्कूल की छात्रा गोविंद यादव, वोकेशनल ट्रेनर हर्षिता बैरागी तथा नोडल अधिकारी अशोक बंसल ने जिले का प्रतिनिधित्व किया।
डीवीसी श्री योगेश पाल ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा समग्र शिक्षा सेकेंडरी एजुकेशन के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष इसकी एक्सपोजर विजिट आयोजित की जाती है जिसमें जिला स्तरीय कौशल प्रदर्शनी में टॉपर स्टूडेंट का सिलेक्शन कर विजिट में शामिल किया जाता है। राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संपूर्ण प्रदेश से चयनित विद्यार्थियों को विभिन्न उद्योगों में कार्यशैली तथा प्रक्रियाओं को सीखने का अवसर प्रदान किया जाता है। इस बार की विजिट में रेल नीर प्लांट, भारतीय अनुसंधान प्रयोगशाला, भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला की प्रक्रिया विद्यार्थियों ने देखी-समझी। विद्यार्थियों ने भोपाल में स्कोप ग्लोबल यूनिवर्सिटी तथा नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी का भी दौरा किया जहां फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के उपयोग की जानकारी प्राप्त की। विशेषज्ञ द्वारा विद्यार्थियों को कपड़ों की डिजाइन बनाने से लेकर निर्माण तक की प्रक्रिया से अवगत कराया। विद्यार्थियों द्वारा गुजरात के अन्य स्थानों का भी भ्रमण किया गया।
================