युवाओं के हर लड़ाई को प्रमुखता से लड़ने का माजदा रखता हूं- श्री उदिया

संगठन की प्रत्येक जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाऊंगा – श्री काला

गांव गांव, शहर -शहर में मिल रहा है श्री उदिया व काला को अपार जनसमर्थन
आलोट अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के निर्वाचन 5 जनवरी को पिपलिया मंडी में संपन्न होने जा रहे हैं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नरेंद्र उदिया प्रदेश अध्यक्ष के उम्मीदवार जितेन्द्र काला गांव गांव ढाणी ढाणी घूम कर युवाओं से अपने पक्ष में आशीर्वाद मांग रहे हैं ।
हर गांव में युवा को विश्वास दिलाया जा रहा है कि मैं आपकी हर लड़ाई में हर समय उपस्थित रहूंगा तन मन धन से संगठन एवं समाज की सेवा करूंगा आपका एक मत समाज की युवा इकाई को समाज को नई दिशा देगा ।
प्रतिदिन 10 से 12 गांव घूम घूम कर युवाओं में अलग जगाने वाले कर्मठ सेवाभावी दोनों उम्मीदवारों को आप अपना अमूल्य मध्य एवं आशीर्वाद देकर समाज को संगठित करने में सहयोग करें ।
गांव गांव में जगह-जगह ढोल धमाकों से दोनों उम्मीदवारों का भव्य स्वागत किया जा रहा है ।अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के निर्वाचन ऐसे हो रहे हैं जैसे मानो की किसी विधानसभा से काम नहीं है ।
डोरा कार्यक्रम प्रकाशित होते ही हर गांव में युवाओं की टोली आने वाले अतिथियों का इंतजार करती है ढोल ढमाकों से से पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत हो रहा है।
निर्वाचन को लेकर पिपलिया मंडी कोदुल्हन की तरह सजाया जाएगा पूरा पोरवाल समाज निर्वाचन को लेकर आने वाले अतिथियों का स्वागत सत्कार करने के लिए आतुर है।
5 जनवरी को युवाओं से पिपलिया मंडी पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है अपने पक्ष में मतदान कर भारी बहुमत से विजय बनाने के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं।