युवा संगठन के राष्ट्रीय एवं प्रदेश अध्यक्ष उम्मीदवार उदिया एवं काला का खेजड़िया में समाजजनों युवाओं ने किया भव्य स्वागत

राष्ट्रीय अध्यक्ष उम्मीदवार उदिया एवं प्रदेश अध्यक्ष उम्मीदवार जितेंद्र काला का खेजड़िया में समाजजनों युवाओं ने किया भव्य स्वागत
खेजड़िया -राहुल वेद
अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उम्मीदवार नरेंद्र उदिया एवं प्रदेश अध्यक्ष उम्मीदवार जितेंद्र काला के नगर आगमन पर पोरवाल समाज जनों युवाओं द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम की इस बेला में पोरवाल समाज के महा पुरूष राजा टोडरमल जी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर शुरुआत करी अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के निर्वाचन 5 जनवरी 2025 को पिपलिया मंडी में आयोजित होना है । जिसके आमंत्रण देने पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा पिपलिया मंडी के तत्वाधान में पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु भाई नरेन्द्र उदिया मंदसौर ओर युवा प्रदेश अध्यक्ष के लिए जितेंद्र काला आलोट ,जगदीश घाटिया ,पवन गुप्ता ,संजय धनोतिया एंव सभी समाज के पदाधिकारी ,वरिष्ठजन युवा साथियों ने किया तूफानी जनसंपर्क जगह -जगह मिल रहा भारी जनसमर्थन दोनों की दावेदारी से युवाओं मैं देखा जा रहा उत्साह उदिया और काला ने अपने उद्बोधन मैं बताया लगातार समाजसेवी की है समाज के प्रति हर समय सुख दुःख की घड़ी में साथ खड़े रह है आगे भी हम समय समाज के लिए उत्थान के लिए कार्य करेगे ओर हर नीचे पंक्ति मैं बैठे व्यक्ति की मदद ओर सम्मान दिया जायेगा ऐसा भरोसा दोनों युवाओं ने दिलाया ओर निर्वाचन मैं अधिक से युवाओं से आने की अपील करी सभी पोरवाल समाजजनों ने नगर भ्रमण कर खेजड़िया बालाजी मंदिर के दर्शन कर कार्यक्रम को सफल बनाया पोरवाल धर्मशाला खेजड़िया में सफल सम्पन्न हुआ ।