सामाजिकमध्यप्रदेशरतलाम

रतलाम में वैष्णव बैरागी, ब्राह्मण समाज ने यज्ञ देवता की पूजा अर्चना कर समाजजनों के द्वारा महाआरती की गई

रतलाम में वैष्णव बैरागी, ब्राह्मण समाज ने यज्ञ देवता की पूजा अर्चना कर समाजजनों के द्वारा महाआरती की गई

 पंकज बैरागी रिपोर्टर सुवासरा

रतलाम। शहर में वैष्णव बैरागी समाजजनों के द्वारा सनातन धर्म की सभा और महारूद्र यज्ञ समिति के आग्रह पर 29 दिसंबर रविवार को  बैरागी समाज ने यज्ञ देवता की आरती विधि विधान तरीके से पूजा अर्चना करते हुए पुण्य का लाभ लिया व सभी समाजजनों ने समाज को आगे उठाने का बीड़ा उठाते हुए कहां की निश्चित तौर पर वैष्णव ब्राह्मण, बैरागी समाज हमेशा सबके साथ मिलकर कार्य करता रहा है और सभी के हितों की बाते रखते हैं चाहे परिचय सम्मेलन हो,चाहे विवाह सम्मेलन हो,चाहे प्रतिभा सम्मान समारोह हो ऐसे बिंदुओं पर हमेशा से आगे रहता है ऐसे समाज पर हमें गौरव होना चाहिए कार्यक्रम में सहभागिता रखने वाले वैष्णव समाज के अध्यक्ष सूरज दास बैरागी ने समाज की ओर से आयोजक समिति का आभार व्यक्त करते हुए ₹2100 की राशि यज्ञ देवता के पावन चरणों पर समर्पित की इस अवसर पर संतोष बैरागी,पूरण दास बैरागी सुनील निरंजन,राधेश्याम बैरागी, कन्हैया दास बैरागी, ओमप्रकाश बैरागी,कृष्ण दास बैरागी, अखिलेश जी एवं महिला मंडल की सभी मातृ शक्तियों नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं,छात्र-छात्राओं को आगे लाने का आग्रह समाज जनों ने किया व कार्यक्रम की उक्त आशय की जानकारी समाजसेवी पंकज बैरागी पत्रकार (सुवासरा) ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}