
सड़क सुरक्षा को लेकर एनएचआई की टीम ने स्काउट शिविर में जन जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
बारुण(औरंगाबाद):-
75 वां आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एनएचआई की टीम Welspun Enterprises LTD द्वारा सिरिस एनएच 2 के किनारे स्थित राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय में आयोजित पंचदिवसीए स्काउट गाईड शिविर में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। शिविर में कुमार पुरुषोत्तम एवं अधिकारी महाराणा द्वारा छात्र एवं छात्राओं को सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। सड़क पर दुर्घटना होने के बाद क्या कदम उठाना चाहिए। सड़क पार करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, वाहन चलाते समय किन-किन बातों की ध्यान रखने की आवश्यकता होती है इन सभी विषय पर विस्तार से स्काउट एवं गाईडो को बताया गया। कार्यक्रम में नबीनगर के विधायक प्रतिनिधि डॉ चंदन कुमार,बारुण थाना से पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र सिंह, स्काउट गाइड शिविर प्रधान राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित प्रशिक्षक आचार्य मयंक शास्त्री,रोवर लव कुमार और पियूष कुमार ने भी सड़क सुरक्षा पर प्रकाश डाला। पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत पौधारोपण का कार्य भी किया गया। इस दौरान विद्यालय के आसपास सैकड़ों पौधे लगाए गए। एनएचआई के सुरक्षा पदाधिकारी आमीन खान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने पिता एवं अपने भाई को यदि कभी बिना हेलमेट तथा बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते देखें तो उन्हें जरूर समझाएं। उन्होंने कहा कि एनएचआई द्वारा पूरे भारत में आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लगातार विद्यालयों में बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जा रही है और शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सभी जगह पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। मौके पर वेलफेयर सुरक्षा पदाधिकारी संदीप लिंगवाल, टिकिमा महालेव, वीरा सिंह विश्वाल, चंद्रमोहन, जफर असद, भानु प्रकाश के साथ दर्जनों की संख्या में एनएचआई के कर्मी मौजूद रहे। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुमारी वर्षा, शिक्षिका रजनी कुमारी, अनु कुमारी, सुनीता कुमारी, पूनम कुमारी, रामप्रवेश निराला, श्वेता तिवारी, राजीव कुमार, राकेश तिवारी, सुनील कुमार, अलंकार चेतकर अभिमन्यु, अनुराग मिश्रा, अरविंद सिन्हा, संजीव कुमार,डा.प्रकाश कुमार, दिनेश सिंह उपस्थित रहे।