नीमच जिले के 8 पटवारियों पर कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई सैलरी रोकने के आदेश

नीमच जिले के 8 पटवारियों पर कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई सैलरी रोकने के आदेश
नीमच ।
सिंगोली तहसीलदार राजेश सोनी ने शनिवार को नोटिस जारी कर ई केवाईसी और फार्मर आईडी में 30% से कम प्रगति रहने वाले 8 पटवारियों का दिसंबर माह का वेतन रोका है। 15 नवंबर से चल रहे हैं ग्रामों की ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री 43 दिवस व्यतीत होने के बाद भी 30 प्रतिशत से कम होने कार्य हुआ।
लापरवाही बरतने पर वर्क नो पे नियमों के अंतर्गत वेतन काटाने के निर्देश दिए गए हैं। कार्य में लापरवाही पर 4 इक्रिमेंट रोकने निर्देश भी दिए हैं। साथ ही 24 घंटे में नोटिस देखकर जवाब भी मांगा गया है।
इन 8 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस किया जारी
(1) बालकिशन धाकड़ पटवारी मौजा सिंगोली ,फुसरिया, बुजुर्ग।
(2) नागेश पालीवाल पटवारी मौजा किशनपुरा।
(3) सुग्रीव जाटव पटवारी मौजा राजपुरा झंवर।
(4) आशीष शर्मा पटवारी मौजा अंबा पलासिया।
(5) गिरीश पाल सिंह पटवारी मौजा खाती खेड़ा।
(6) अरविंद जादौन पटवारी मौजा धारड़ी थडोद।
(7) राजमल नागदा पटवारी मौजा जाट।
(8) अंजलि माझी पटवारी मौज बांणदा कदवासा।