नीमचमध्यप्रदेश

श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर, उठे स्वर, नन्द के घर आनन्द भयो – जय कन्हैया लाल की

ग्राम पंचायत देवरान में चल रही है सात् दिवसीय श्रीमदभागवत कथा

मनासा
मानव जीवन में भगवत गीता का वाचन व श्रवण करने व गीता के उपदेशों को जीवन मे उतारने से ही जीवन की सार्थक है। जीवन की हर समस्या का निदान श्रीमद भगवत कथा के उपदेशों में है। सांसारिक जीवन जीने के साथ साथ, हर एक मानव को अपने हिन्दू धर्म के प्रति आस्थावान होकर श्रीमद भगवत कथा को जरूर सुन्ना चाहिए। उक्त बात व्यास पीठ से कथावाचक पंडित गोपाल व्यास ( गुजर बरडिया) वाले द्वारा बताई गई।
भगवान श्री सांवरिया सेठ की असीम कृपा से श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का मंगलमय आयोजन विगत दिनांक 27 दिसम्बर 2024 को कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ होकर, आगामी दिनांक 2 जनवरी 2025 तक निरन्तर दोपहर 2 बजे से सांय 4 बजे तक, पाटीदार समाज धर्मशाला गांव देवरान, तहसील रामपुरा में प्रसारित हो रही है। श्रीमद भागवत कथा का आयोजन गांव देवरान के पटेल रामनारायण पाटीदार (अमरोदिया) व समस्त ग्रामवासियो के सहयोग से आयोजित हो रही है।
30 दिसम्बर 2024 को व्यासपीठ से कथावाचक पंडित गोपाल व्यास द्वारा अयोध्या नरेश भगवान श्री राम के चरित्र का व भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर प्रसंग को कथा के दौरान भक्तजनो को श्रवण कराया व भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का आयोजन भी कथा स्थल पर हुआ। जिसमें भगवान श्री कृष्ण की झांकी सजाई गई जिसमें कृष्ण रूपी नन्हे बालक को पालने में बिठाकर व्यास पीठ तक आतिशबाजी, ढोल के साथ लाया गया। जन्मोत्सव पर उपस्थित जन द्वारा भगवान श्री कृष्ण को झूला भी झुलाया गया। श्रीमद भागवत कथा में संगीत में साथ निभा रहे अरविंद बैरागी, चरण बैरागी सहित अन्य कलाकार का सहयोग है। श्रीमद भागवत कथा का विश्राम आगामी दिनांक 2 जनवरी 2025 को दोपहर 2 बजे होगा। श्रीमद भागवत कथा आयोजनकर्ता पटेल रामनारायण पाटीदार व ग्रामवासियो ने समस्त क्षेत्र वासियो व धर्मप्रेमी जनमानस से अपील की है कि आप अधिक से अधिक संख्या में व सपरिवार पधारकर कथा श्रवण करने का धर्म लाभ ले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}