समाचार मध्यप्रदेश नीमच 02 जुलाई 2023

*************************************
जिले में औसत 193.6 मि.मी.वर्षा दर्ज
नीमच 01 जुलाई 2023, जिले में चालू वर्षाकाल के दौरान अब तक 193.6 मि.मी.वर्षा हुई है।नीमच में 171 मि.मी.,जावद में 213 मि.मी.एवं मनासा में 197 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है। गतवर्ष इस अवधि में औसत 35.3 मि.मी. वर्षा हुई थी। इसमें नीमच में 39 मि.मी.,जावद में 21मि.मी.एवं मनासा में 46 मि.मी.वर्षा हुई थी। जिले में एम जुलाई 2023 को प्रात:8 बजेसमाप्त हुए, पिछले 24 घण्टे में औसत 47.3 मि.मी.वर्षा हुई है। नीमच में 11 मि.मी.,जावद
में 87 मि.मी.एवं मनासा में 44 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
===============================
आयुष्मान कार्ड 5 लाख रूपये तक के इलाज की ग्यारंटी है- श्री परिहार
गरीबों का जीवन बदलने का काम कर रही है आयुष्मान योजना- श्री चौहान
नीमच में प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण
नीमच 01 जुलाई 2023, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के
नेतृत्व में यह वर्ष गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। गरीबो के कल्याण के लिए भारत सरकार
व मध्य प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न योजनाए प्रारंभ की गई है। जिसमे आयुष्मान योजना भी शामिल है।
प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुई आयुष्मान योजना 5 लाख रूपये तक के इलाज की गारण्टी है,
जिसमें हितग्राही पांच लाख तक का निःशुल्क ईलाज करा सकेंगे। अब ईलाज के अभाव में किसी गरीब को
जान नहीं गवाना पड़ेगी। यह बात नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने शनिवार दोपहर को नगरपालिका
कार्यालय नीमच में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी द्वारा म.प्र. के शहडोल जिले में आयोजित आयुष्मान कार्ड
वितरण कार्यक्रम के लाईव प्रसारण के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान ने की। विशेष अतिथि के रूप
कलेक्टर श्री दिनेश जैन व विशिष्ठ अतिथि के रूप में एसडीएम डॉ.ममता खेड़े, सांसद प्रतिनिधि श्री विरेन्द्र
पाटीदार, श्री योगेश जैन, पीओ डूडा श्री राजकुमार हलदर आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में प्रतिकात्मक रूप में अतिथिगणों द्वारा 10 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया
गया व किडनी रोग से पीडित आयुष्मान कार्डधारी हितग्राही श्री रविराजसिंह निवासी कराडिया महाराज ने
आयुष्मान कार्ड से मिले लाभ को साझा करते हुए, इसे संजीवनी बताया। अतिथिगणों का स्वागत जिला
आयुष्मान नोडल अधिकारी श्री बी.एल. सिसोदिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री महेन्द्र वशिष्ठ, चिकित्सा
अधिकारी श्री बघेल, डॉ.ए.के.मिश्रा, तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्दे व नपा स्वास्थ्य अधिकारी श्री श्याम
टांकवाल ने किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ शारदा की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ। कार्यक्रम को
संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान ने आयुष्मान योजना के संबंध में जानकारी
देते हुए कहा, कि यह योजना गरीब वर्ग का जीवन बदलने का कार्य करेगी। अब गरीब व्यक्ति को इलाज के
लिये अपना घर व जेवर गिरवी रखने की आवश्यकता नही होगी।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आयुष्मान योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया,
कि आज प्रधानमंत्रीजी ने शहडोल में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से एक करोड़ हितग्राहियों को आयुष्मान
कार्ड का वितरण किया है। नीमच जिले में 4 लाख 27 हजार कार्ड का वितरण हो चुका है, व नीमच शहर में
21 हजार कार्ड का वितरण हो चुका है।
कार्यक्रम का संचालन एनयूएलएम के सिटी मिशन मैनेजर श्री प्रवीण आर्य ने किया तथा आभार जिला
चिकित्सा अधिकारी श्री ए.के.मिश्रा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर नपा सभापति श्री दारासिंह यादव, पार्षद
श्रीमती किरण शर्मा, श्री विरेन्द्र पाटीदार, श्री दुर्गाशंकर मील, न.पा.अधिकारी, कर्मचारी व बड़ी संख्या में
आयुष्मान कार्डधारी महिला, पुरूष उपस्थित थे।
=======================
प्रधानमंत्री श्री मोदी का शहडोल जिले में लालपुर हेलीपेड पर आत्मीय स्वागत
नीमच 01 जुलाई 2023, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का शनिवार की दोपहर भारतीय वायुसेनाके हेलीकॉप्टर द्वारा शहडोल जिले के लालपुर हेलीपेड आगमन पर राज्यपाल श्री मंगुभाईपटेल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आत्मीय स्वागत किया। प्रधानमंत्री कीशहडोल जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री मिनिस्टर-इन-वेटिंग श्रीराम खेलावन पटेल ने अगवानी की।
केन्द्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, उर्वरक एवं रसायन मंत्री श्री मनसुख लाल मांडविया,केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंहकुलस्ते, सांसद श्री वी.डी. शर्मा ने आत्मीय अभिनंदन किया। कटनी विकास प्राधिकरण केअध्यक्ष श्री पीतांबर टोपनानी, मध्यप्रदेश महिला एवं वित्त विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमतीअमिता चपरा, मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार, जिला
पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, विधायक चुरहट श्री शरदेन्दु तिवारी, श्री हितानंद शर्मा नेआत्मीय अभिनंदन किया।प्रधानमंत्री श्री मोदी का पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना, संभागायुक्तशहडोल श्री राजीव कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री डी.सी.सागर, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य और पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक ने भी स्वागत किया।
================================
सेवा और समर्पण है भारतीयता का पर्याय-मंत्री श्री सखलेचा
मध्यप्रदेश समाज सेवा में भारत की राजधानी है-डॉ सहस्रबुद्धे
दो दिवसीय सी-20 सेवा सम्मेलन भोपाल में शुरू
नीमच 01 जुलाई 2023, सेवा, परोपकार और स्वेक्छिकता के साथ विश्व में वसुधैव कुटुंबकम् कीभावना जाग्रत करने के उद्देश से जी 20 देशों का दो दिवसीय सी 20 सिविल सेवा सम्मेलनभोपाल में शुरू हुआ। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा और भारतीयसांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ.विनय सहस्रबुद्धे ने दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन काशुभारंभ किया। खलीफा बिन जायेद अल नाहयन फाउण्डेशन के जनरल डायरेक्टर श्री एच.ई.मोहम्मद हाजी अल खूरी, विकास भारती के सचिव पद्मश्री श्री अशोक भगत, सेवा इंटरनेशनलइण्डिया के ग्लोबल को-ऑर्डिनेटर श्री श्याम परांडे, यूथ फॉर सेवा इण्डिया के श्री किरन डीएम औरआई.एस.आर.एन. के सीईओ और सेवा समिट के राष्ट्रीय समन्वयक श्री संतोष गुप्ता साथ मेंरहें।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि सेवा और समर्पण भारतीय संस्कृति का पर्याय है। सनातनसंस्कृति में संयुक्त परिवार के केंद्र में सेवा भाव ही है। भारतीय परंपरा में कहा गया है सेवापरमो धर्मः। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में सेवा को परम धर्म मानते हुएकोविड वैक्सीन को न सिर्फ भारत बल्कि विश्व के अनेक देशों को निःशुल्क उपलब्ध कराई। इसीसेवा भाव का पालन करते हुए हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मीयोजना से लेकर लाड़ली बहन बहना योजना की शुरुआत की। यह बेटियों और बहनों के सम्मानऔर समाज में समानता की योजना है। सरकार के व्यवस्था तंत्र और प्रशासन के मूल में सेवाहै। भारतीय परंपरा में केंद्रित सेवा भाव को यह सम्मेलन पूरे विश्व की चेतना में समाहितकरेगा।
डॉ. सहस्रबुद्धे ने कहा कि मध्यप्रदेश का सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान है। यह समाजसेवा में भारत की राजधानी है। सेवा, समर्पण और स्वेच्छिकता मध्यप्रदेश के वासियों के अंतरमन में है। विश्व में अधिकारों को केंद्र में रखकर नीतियां बनाई जाती है लेकिन भारत में सेवाको केंद्र में रखकर नीति निर्माण होता है। भारत में सेवा को कर्तव्य बोध से जोड़ा गया है। हरव्यक्ति एक दूसरे की सेवा करना अपना कर्तव्य समझता है। इसी कर्तव्य बोध के साथ भारत नेकोरोना काल में वैक्सीन विकसित की और पूरे विश्व की सहायता की। रशिया यूक्रेन युद्ध मेंभी युद्ध शरणार्थियों ने भारतीय तिरंगे के नीचे शरण ली और दोनों ही देश की सेनाओं नेभारतीय तिरंगे का सम्मान किया। यह सम्मेलन हमे अपने अतीत में झांकने और जी 20 देशोंकी संस्कृति और परंपराओं को समझने का अवसर देगा।
कार्यक्रम में माता अमृतानंदमयी ( अम्मा ) का मानवता, सेवा धर्म, समानता और आध्यात्म परकेंद्रित संदेश और आदिगुरु शंकराचार्य पर आधारित फिल्म जर्नी ऑफ वननेस का प्रसारण किया गया।राष्ट्रीय समन्वयक श्री संतोष गुप्ता ने सेवा सम्मेलन के उद्देश्यों और कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाशडाला। प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आभार व्यक्त किया। समारोह के दूसरे दिन दोपहर 11:45 बजे से समापन सत्र में सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देशभर के 20 सेवा योगियों को सम्मानित किया जायेगा। समापन सत्र में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंहचौहान के साथ भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे और सी 20 शेरपा श्रीविजय के नांबियार सेवा योगियों को सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही दूसरे दिन सेवा क्षेत्र के विभिन्नविषयों पर वक्ता अपने विचार करेंगे।
दूसरे दिन की रूपरेखा:- दूसरे दिन का पहला सत्र सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। सत्र में विकास कीप्रक्रिया, सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने में सेवा के मार्गदर्शक सिद्धांतोपर चर्चा होगी। इसमें भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे, राष्ट्रीय मानवअधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री अरुण मिश्रा और नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीबी.वी.आर सुब्रमण्यम अपने विचार रखेंगे। सत्र का संचालन नीति आयोग के सीनियर कंसलटेंट श्री आनंदशेखर करेंगे। दूसरे सत्र में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के डायरेक्टर जनरल श्री बीआर नायडू,मध्यप्रदेश राज्य नीति और योजना आयोग के उपाध्यक्ष और आर.आई.एस. के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसरसचिन चतुर्वेदी एवं समाजसेवी श्री सुधांशु मित्तल विषय सेवा और सुशासन पर अपने विचार रखेंगे। सत्रका संचालन ज्वाइन डायरेक्टर और एसडीएम जावद (नीमच) शिवानी गर्ग करेंगी। दूसरे दिन के अंतिमसत्र में सेवा के द्वारा सामाजिक विकास में आध्यात्मिक संगठनों की भूमिका पर वक्ता अपने विचार
रखेंगे। सत्र में अक्षय पात्र फाउंडेशन के श्री भारतरशभा दास, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के फाउंडर श्री आशीष
गौतम और अर्श विद्या मंदिर के फाउंडर और हिंदू धर्म आचार्य सभा के सेक्रेटरी जनरल श्परमात्मा नंद
सरस्वती जी अपने विचार रखेंगे। सत्र का संचालन गोवर्धन इकोविलेज के डायरेक्टर श्री गौरंग दास करेंगे।
सम्मेलन का पहला दिन:-सम्मेलन के पहले दिन के प्रथम सत्र में भारतीय परिदृश्य में वैश्विक रूप से
सेवा भाव पर विचार रखे गए। सत्र में सेवा के क्षेत्र में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका और उनके सहयोग
से समग्र विकास पर चर्चा हुई। खलीफा बिन जॉयेद अल नाहयन फाउण्डेशन के जनरल डायरेक्टर श्री
एच.ई. मोहम्मद हाजी अल खूरी, प्लान इण्डिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मोहम्मद आसिफ और जॉन
स्नो इण्डिया के कंट्री डायरेक्टर और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संजय कपूर ने विचार रखें। सत्र का संचालन
यूथ ऑफ इण्डिया फाउण्डेशन के फाउण्डर श्री शैलेश सिंघल ने किया। दूसरे सत्र में विकास के लिये सेवा
और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) विषय पर शिवगंगा झाबुआ के फाउण्डर मेंबर श्री
राजाराम कटारा, विकास भारती के सचिव पद्मश्री श्री अशोक भगत, सेवा इंटरनेशनल इण्डिया के ग्लोबल
को-ऑर्डिनेटर श्री श्याम परांडे ने अपने विचार रखें। सत्र का संचालन यूथ फॉर सेवा इण्डिया के श्री किरन
डीएम ने किया।
=========================
वर्दी क्रय करने के लिए निविदाएं आमंत्रित
नीमच 01 जुलाई 2023, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय, नीमच में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिएचतुर्थ श्रेणी पुरूष कर्मचारीगण के लिए वर्दी (पोलीवस्त्र-सफेद/खादी वर्दी मय टोपी, ब्लेजर) तथा महिलाकर्मचारीगण के लिए वर्दी (साडी, ब्लाउज, पेटीकोट, तथा ब्लेजर)आदि क्रय करने के लिए सीलबंदनिविदाये आमंत्रित की गई है।उपार्जान अभिकरण संत रविदास म.प्र.हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम, म.प्र.खादी तथाग्रामोद्योग बोर्ड तथा म.प्र.राज्य पावरलूम बूनकर, सहकारी संघ मर्या.बुरहानपुर के अतिरिक्त खुलेबाजार के इच्छुक व्यापारी, विक्रेता, निर्माता अपनी निविदाएं सीलबंद कर, पूर्ण जानकारी सहित प्रधानन्यायाधीश जिला एवं सत्र न्यायालय, नीमच में 22 जुलाई 2023 को सांय 5 बजे तक आवक-जावकशाखा में जमा कर सकते है। निविदाएं प्रधान न्यायाधीश के नाम से प्रस्तुत की जावेगी। निविदा कीशर्ते एंव सामग्री सम्पूर्ण जानकारी मप्र.उच्च न्यायालय की वेबसाईट www.mphc.in. एवं जिला न्यायालय, नीमच की वेबसाईट www.districts.ecoiurts.goiv.in/neemuch पर भी उपलब्ध है।