टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत टीबी गांव हतुनिया में वासियों को टीवी के बारे में किया जागरूक

टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत टीबी गांव हतुनिया में वासियों को टीवी के बारे में किया जागरूक
हतुनिया 28 12 2024 / जन कल्याण शिविर के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती गर्ग के मार्गदर्शन में 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी गांव हतुनिया में ब्लॉक धुंधडका ब्लॉक में भ्रमण किया गया।
ग्राम वासियों को टीवी के बारे में जागरूक किया गया इस अवसर सरपंच प्रतिनिधि श्री गोपाल पाटीदार ने भी टीवी के बारे में गांव वालों को जानकारी दी एवं जनपद सदस्य श्री राम प्रसाद नायक जमुनिया मीणा उप सरपंच उदय लाल पटेल एवं पूर्व सरपंच बंशीलाल पाटीदार एवं हतुनिया के गांव के नागरिक एवं माता बहने पच आदि उपस्थित थे।
ग्राम वालों से अपील की है अगर किसी को लगातार खांसी चलती है सांस चलती है वजन कम होना भूख नहीं लगा रात को बार-बार बुखार आना रात्रि को पसीना आना या टीवी के लक्षण हो सकते हैं 60 साल से अधिक उम्र वाले सबको एक्सरे करवाना है धूमपान करता हूं नशा करता हूं उनको अनिवार्य रूप से एक्सरे करवाना एक्सरे गांव हतुनिया में ही हो रहे हैं सभी बुजुर्गों का चित्र वर्ष से अधिक उम्र वाले को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कहा गया है।