नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 28 दिसंबर 2024 शनिवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]

एडीएम श्रीमती गामड़ द्वारा दो ट्रक एवं 26 नग गौवंश राजसात का आदेश

नीमच 27 दिसम्बर 2024, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ द्वारा पुलिस थाना जावद के अपराध क्रमांक-399/2024 एवं धारा 4,9(1), 6, 6 क, 6 ख, 9(2) म.प्र.गौवंश वध प्रतिशेध अधि.2004, म.प्र.कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 1959 एवं म.प्र.पशु क्रुरता अधिनियम के प्रकरण में 26 दिसम्‍बर 2024 को आदेश पारित कर, जप्‍त अशोक लिलेण्‍ड ट्रक वाहन क्रमांक-पीबी03बीपी6994 एवं ट्रक वाहन क्रं.-पी.बी.10एचजेड3613 तथा उसमें क्रूरतापूर्वक परिवहन कर ले जाए जा रहे कुल 26 नग गाय(गौवंश) को मध्‍यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध नियम के तहत शासन हित में राजसात करने का आदेश जारी किया है।

===============

जिले में बैंकों का कार्य समय प्रात:10 से शाम 4 बजे तक रहेगा

नीमच 27 दिसम्बर 2024, वर्तमान में नीमच जिले की बैंक शाखाओं का कारोबार का समय 11 से 5 बजे है। राज्‍य स्‍तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) भोपाल के निर्देशानुसार बैंक शाखाओं का कारोबार समय एक जनवरी 2025 से नीमच जिले राष्‍ट्रीयकृत बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी बैंक शाखाओं का कारोबार प्रात:10 बजे से शाम 4 बजे से प्रभावी रहेगा। इसके अलावा प्राईवेट बैंक अपने पूर्व समय अनुसार संचालित रहेगी। उनके समय में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

उक्‍त संबंध में सभी शाखा प्रबंधकों को सूचित किया गया है, कि नीमच जिले की राष्‍ट्रीयकृत बैंक, जिला सहकारी बैंक शाखाओं का कारोबार प्रात:10 बजे से शाम 4 बजे तक एक जनवरी 2025 से प्रभावी रहेगा। यह जानकारी जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री सत्‍येन्‍द्र शर्मा द्वारा दी गई।

===========

छ: दिवसीय स्किल एक्‍सपोजर विजिट कर वापस लौटे विद्या‍र्थी

नीमच 27 दिसम्बर 2024, स्कूल शिक्षा विभाग, लोक शिक्षण संचालनालय नवीन व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत स्किल एक्सपोजर विजिट, अहमदाबाद के तहत नीमच जिले के दो विद्यार्थी रोहित, ट्रेड इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़दा व फरहान, ट्रेड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अठाना एवं एक व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री अर्पित जोशी एवं श्री राजेश कुमार मलिक छः दिवसीय भ्रमण कर, वापस नीमच लौटे है। इस 6 दिवसीय विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने रेल नीर प्लांट, सानंद, स्टैचू ऑफ यूनिटी, अक्षरधाम मंदिर, राष्ट्रीय उद्यमिता संस्थान, राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, साबरमती आश्रम, अमूल डेयरी प्लांट लैब, ग्लोबल स्किल पार्क जैसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थानों व औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण किया।

इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों से वार्तालाप करने पर विद्यार्थियों ने बताया, कि यह भ्रमण उनके लिए बहुत ही लाभकारी रहा। उन्हें नई तकनीकी के बारे में सीखने का अवसर मिला और करियर मार्गदर्शन भी मिला।

================

पश्चिम मध्यप्रदेश में अब तक 9.20 लाख स्मार्ट मीटर स्थापित

बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा, स्मार्ट मीटर का डाटा सीधे एप पर

नीमच : 27 दिसम्बर, 2024, डिजिटल इंडिया की दिशा में तेजी से बढ़ते हुए मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी स्मार्ट मीटर य़ोजना का प्रभावी संचालन कर रही है। अब तक पश्चिम मप्र में 9 लाख 20 हजार से ज्यादा स्मार्ट मीटर स्थापित हो चुके हैं। सबसे ज्यादा स्मार्ट मीटर इंदौर, उज्जैन, रतलाम में लगाए गए हैं।

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि अत्याधुनिक स्मार्ट मीटरों की तेजी से स्थापना हो रही है। वर्तमान में इंदौर जैसे महानगर के अलावा उज्जैन, रतलाम जैसे अन्य बड़े नगर, जिला मुख्यालयों, नपा क्षेत्रों मे बिजली उपभोक्ताओं के यहां प्राथमिकतापूर्वक निःशुल्क स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इंदौर शहर में अब तक 4 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। उज्जैन शहर में करीब 82 हजार, रतलाम शहर में 81 हजार से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। वहीं देवास शहर में 55 हजार, खरगोन शहर में 44250 स्मार्ट मीटर स्थापित हो चुके हैं।

रतलाम, धार, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, खंडवा, बड़वानी, आगर, बुरहानपुर क्षेत्र में अब भी स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा रहे हैं। अब तक पश्चिम मप्र में 9.20 लाख स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। इन मीटरों की स्थापना के बाद रीडिंग बिलिंग संबंधी विवादों में व्यापक कमी आई हैं, ये स्मार्ट मीटर बिजली कंपनी के “ऊर्जस” ऐप पर लाइव हैं। उपभोक्ता कहीं से भी अपने घर की “ऊर्जस” ऐप पर खपत देख सकता हैं। स्मार्ट मीटर से संबंद्ध उपभोक्ताओं की बिल भुगतान नहीं करने पर यदि बिजली बंद की जाती हैं, तो कैशलेस बिजली बिल भुगतान होने के तुरंत बाद बिजली ऑटोमेटिक चालू हो जाती है। उपभोक्ताओं को बिजली दफ्तर नहीं जाना होता, न ही किसी कर्मचारी को भुगतान रसीद दिखाने की जरूरत होती है।

==============

मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से जिले में 130 युवाओं को मिली आत्‍मनिर्भरता की राह

नीमच 27 दिसम्‍बर 2024, खुद का कुछ काम करने की अभिलाषा लिये मनासा नीमच के श्री अभिरूप मंत्री के सपनों को उंची उड़ान देने में मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना मददगार साबित हुई है। इस योजना के तहत 25 लाख का ऋण बैंक ऑफ इंडिया मनासा से स्‍वीकृत हुआ। उन्‍होंने 8 लोगों की टीम के साथ इलेक्‍ट्रोनिक प्रोडक्‍टस को एक ही स्‍थान पर उपलब्‍ध करवाने हेतु शोरूम स्‍थापित किया है। उनके व्‍यवसाय में लगभग एक करोड़ रूपये का वार्षिक टर्नओवर होकर वे सशक्‍त व्‍यवसायी के रूप में स्‍थापित हो गये है।

शासन की युवाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने और युवाओं को स्‍वयं का रोजगार को स्‍थापित करने के साथ अन्‍य लोगों को रोजगार देने की परिकल्‍पना का मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना साकार कर रहा है।

नीमच जिले में बीते एक वर्ष में मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तह 130 हितग्राहियों को कुल 988.87 लाख रूपये के ऋण स्‍वीकृत कर, वितरित किये गये है। इससे इन युवाओं ने स्‍वयं का रोजगार स्‍थापित कर आत्‍मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया है। मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के माध्‍यम से मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में नवीन आवेदनों को निरंतर प्राप्‍त किया जा रहा है।

================

पी.सी.पी.एन.डी.टी. के जिला सलाहकार समिति की बैठक 30 दिसम्‍बर को

नीमच 27 दिसम्‍बर 2024, गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम 1994 की धारा (17) 5 के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक 30 दिसम्‍बर 2024 को सांय 5 बजे मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी कार्यालय नीमच में आयोजित की जा रही है। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. दिनेश प्रसाद ने समिति के सभी सदस्‍यों से इस बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है।

===========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}