घटनामंदसौर जिलाशामगढ़
एक्सप्रेस वे पर कार अनियंत्रित होकर पलटी खाई,शामगढ के मुबारिक खान और उनके बेटे को चोटे आई

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई जिसमें आलमगढ़ शामगढ निवासी मुबारिक खान और उनके बेटे को चोटे आई
रतलाम/शामगढ- दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे शामगढ़ से रतलाम जा रही है कार कामलिया फंटे के समीप अचानक से असंतुलित होकर पलटी खा गई प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार शामगढ़ निवासी मुबारिक खान पिता सईद खान निवासी आलमगढ़ अपनी पत्नी, बेटी और 1 साल के बेटे के साथ कार से शामगढ़ से रतलाम जा रहे थे इसी दौरान एक्सप्रेस वे पर स्थित कामलिया फंटे के समीप अचानक से कार असंतुलित होकर पलटी खा गई हादसे में मुबारिक के साथ उनके पुत्र अली पिता मुबारिक के सिर पर में चोट आई, जबकि पत्नी और बेटी दोनों सुरक्षित हैं दोनों का उपचार भी जावरा के सरकारी अस्पताल में जारी है