सुपीरियर इंडस्ट्रीज को मिला पर्यावरण मंत्री से सम्मान

सुपीरियर इंडस्ट्रीज को मिला पर्यावरण मंत्री से सम्मान
गोरखपुर ।सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल को उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। कंपनी द्वारा बड़े स्तर पर किए जा रहे जनहित कार्यों के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है।कंपनी के कॉर्पोरेट हेड एचआर, प्रशासन, विधि, सीएसआर एवं जनसंपर्क डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि कंपनी सदैव समाज हित में कार्य करती रही है। वृहद वृक्षारोपण, चिकित्सा शिविर, हेल्थ एटीएम, युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण और रोजगार सृजन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कंपनी ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं।निदेशक अमित महर्षि के नेतृत्व में प्लांट संचालन अपनी पूरी क्षमता के साथ चल रहा है और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों का निर्माण कर रहा है। प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल समय-समय पर प्लांट का दौरा कर उत्पादों की गुणवत्ता और श्रमिकों की कार्यकुशलता का निरीक्षण करते हैं। उनका मानना है कि किसी भी औद्योगिक इकाई का विकास उसके कर्मचारियों की कुशलता पर निर्भर करता है।निदेशक हिमांशु अग्रवाल ने मंत्री द्वारा दिए गए प्रशस्ति पत्र पर प्रसन्नता व्यक्त की और डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने मंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया।