भारत विकास परिषद भानपुरा शाखा महिला सेवा इकाई द्वारा स्वेटर किए वितरण

भारत विकास परिषद भानपुरा शाखा महिला सेवा इकाई द्वारा स्वेटर किए वितरण
भानपुरा।भारत विकास परिषद भानपुरा शाखा महिला सेवा इकाई प्रमुख श्रीमती मनीषा कोरिया के नेतृत्व में ठंड से बचाव के लिए ग्राम प्रेमपुरिया माध्यमिक विद्यालय और ग्राम बडोदिया में बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए. कार्यक्रम में शाखा की महिला सदस्यों में श्रीमती प्रियंका नवलखा. सुनीता सेठिया प्रिया वधवा, नीतू मित्तल, सुनीता मांदलिया, राजश्री शर्मा, राधा धनोतिया, तृप्ति शर्मा, योगिता ठोरा सहित अध्यक्ष मनोज वधवा सचिव विजय शर्मा एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से संरक्षक पूर्व विधायक देवीलाल धाकड़ उपस्थित रहकर मार्गदर्शन प्रदान किया. विशेष रूप से क्षेत्र के विख्यात शालीन चिकित्सक डॉ पारस नाहर, दीपक कोरिया, सुधीर नवलखा, कोमल सामरिया भी उपस्थित रहे. शीत लहर के समय बच्चों को स्वेटर मिलने पर बहुत प्रसन्न हुए. संस्था प्राचार्य द्वारा आभार प्रकट किया गया।